31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

11वीं में 5 फीसदी तक सीटें बढऩे पर शिक्षकों के विरोध पर बोले मंत्री

कॉलेजों की व्यवस्था पर नहीं होगा असर

less than 1 minute read
Google source verification
patrika pic

11वीं में 5 फीसदी तक सीटें बढऩे पर शिक्षकों के विरोध पर बोले मंत्री

मुंबई. 11वीं कक्षा में छात्रों के चार से पांच प्रतिशत सीटें बढ़ाने पर शिक्षकों के विरोध पर शिक्षा मंत्री ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा है कि इससे जूनियर कॉलेजों की व्यवस्था पर कोई खराब प्रभाव नहीं पड़ेगा। पहले ही भांति ही बच्चों की शिक्षा और कॉलेज की व्यवस्था बनी रहेगी। सीटें बढऩे की सरकार की घोषणा का मुंबई जूनियर कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन ने कहकर विरोध किया था कि सीमित व्यवस्था में काम करना मुश्किल होगा, जिससे कॉलेज की शिक्षण व्यवस्था प्रभावित होगी। इसके लिए एसोसिएशन ने फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।
आंदोलनरत शिक्षकों के साथ चर्चा करने के बाद स्कूल शिक्षा मंत्री आशीष शेलार ने संगठन के प्रतिनिधिमंडल से विचार-विमर्श किया। शिक्षक नेताओं ने बताया कि सरकार के इस निर्णय से प्रत्येक श्रेणी में छात्रों की संख्या बढ़ेगी। इसका दुष्परिणाम शिक्षकों और छात्रों पर पड़ेगा। प्रत्येक बैच में बढऩे वाले अतिरिक्त छात्रों के कारण, कुछ जूनियर कॉलेजों को सीमित संसाधन में कॉलेज का संचालन मुश्किल होगा। इस पर शिक्षा मंत्री आशीष शेलार ने कहा छात्रों की संख्या बढऩे का किसी भी रूप में दुष्प्रभाव नहीं होगा। शिक्षकों पर भी इसका कोई असर नहीं होगा। सबकुछ पूर्ववत ही रहेगा।