scriptMaharashtra Election: माहिम में आसान नहीं होगी अमित ठाकरे की जीत की राह, चुनौती बने ये 2 उम्मीदवार! | MNS Amit Thackeray tough fight between Eknath Shinde Uddhav Thackeray Shiv Sena candidates on Mahim seat | Patrika News
मुंबई

Maharashtra Election: माहिम में आसान नहीं होगी अमित ठाकरे की जीत की राह, चुनौती बने ये 2 उम्मीदवार!

MNS Amit Thackeray : मनसे ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की घोषणा कर दी है। इस सूची में अमित ठाकरे समेत कुल 45 उम्मीदवारों के नाम शामिल है।

मुंबईOct 23, 2024 / 09:13 pm

Dinesh Dubey

Amit Thackeray Maharashtra Election
Maharashtra Assembly Election Mahim Assembly Constituency : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार देर रात 45 उम्मीदवारों की सूची जारी की। जिसमें मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को मुंबई की माहिम सीट (Mahim Constituency) से उम्मीदवार बनाया गया है। हालांकि मध्य मुंबई के माहिम निर्वाचन क्षेत्र में ठाकरे की जीत की राह आसान नहीं रहने वाली है। उनका मुकाबला शिवसेना के दोनों खेमों के उम्मीदवारों से होगा, जो मनसे के सियासी समीकरण को बिगाड़ सकते हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में सबसे दिलचस्प मुकाबला माहिम विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहा है। यहां मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे है।

यह भी पढ़ें

उद्धव की शिवसेना ने जारी की 65 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, एकनाथ शिंदे के सामने उतारा हुकुम का इक्का

उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने माहिम सीट से महेश सावंत की उम्मीदवारी की घोषणा की है। वहीँ, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने सदा सरवणकर को माहिम से अमित ठाकरे के खिलाफ उतारा है। यानी अब दादर माहिम निर्वाचन क्षेत्र में सदा सरवणकर (महायुति) बनाम अमित ठाकरे बनाम महेश सावंत (एमवीए) के बीच तिहरी लड़ाई होगी। महायुति में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी शामिल हैं। एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार) शामिल है।
महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी। महाराष्ट्र चुनावों के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) द्वारा घोषित उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे माहिम विधानसभा सीट से अपना चुनावी पदार्पण करेंगे।
अमित चुनाव लड़ने वाले ठाकरे परिवार के तीसरे सदस्य होंगे। मनसे के मुखिया उनके पिता राज ठाकरे ने कभी कोई चुनाव नहीं लड़ा है।

यह भी पढ़ें

Shiv Sena Candidate List : किसी की पत्नी तो किसी का बेटा-भाई, शिवसेना की पहली लिस्ट में दिखी परिवारवाद की झलक

वहीँ, अमित के चचेरे भाई आदित्य ठाकरे ने 2019 के विधानसभा चुनाव में पड़ोसी वर्ली सीट से जीत दर्ज कर अपना चुनावी पदार्पण किया था। इस बार भी आदित्य शिवसेना (UBT) के टिकट पर वर्ली से चुनाव लड़ेंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे खुद 2020 में विधान परिषद के लिए चुने गए थे। उन्होंने विधानसभा चुनाव कभी नहीं लड़ा है। माहिम विधानसभा क्षेत्र 1990 से हमेशा अविभाजित शिवसेना या मनसे के पास रहा है। 2009 में मनसे के नितिन सरदेसाई ने यहां से जीत हासिल की थी। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) का मुख्यालय भी माहिम विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra Election: माहिम में आसान नहीं होगी अमित ठाकरे की जीत की राह, चुनौती बने ये 2 उम्मीदवार!

ट्रेंडिंग वीडियो