12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

‘…तो आज शिवसेना के दो टुकड़े नहीं होते’, राज ठाकरे की मनसे ने उद्धव को दिखाए तेवर

Maharashtra Politics : पिछले कुछ महीनों से मनसे प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच संभावित गठबंधन को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस निर्णय सामने नहीं आया है।

मुंबई

Dinesh Dubey

Jun 20, 2025

Uddhav Thackeray and Raj Thackeray Alliance
उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे (Photo- IANS)

Raj and Uddhav Thackeray Reunion: महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के साथ आने की चर्चाएं काफी तेज हैं। पिछले कुछ महीनों से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के संभावित गठबंधन को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस निर्णय सामने नहीं आया है। हालांकि दोनों ही दल गठबंधन के लिए सकारात्मक बताए जा रहे है। इसी बीच शिवसेना के स्थापना दिवस समारोह में उद्धव ठाकरे ने खुद मनसे के साथ गठबंधन की अटकलों को हवा देते हुए कहा, राज्य की जनता जो चाहती है, वही वह करेंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनसे के साथ गठबंधन को लेकर उद्धव गुट सकारात्मक है, लेकिन स्थानीय स्तर पर गठबंधन के परिणाम की समीक्षा के बाद ही कोई फैसला लेगी। उद्धव ठाकरे ने सभी जिला प्रमुखों और संपर्क प्रमुखों को स्थानीय स्तर पर समीकरणों का आकलन कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। इसी बात को लेकर अब मनसे के मुंबई अध्यक्ष संदीप देशपांडे ने उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला बोला है।

यह भी पढ़े-ठाकरे भाईयों के एक होने की चर्चा के बीच ‘अखंड शिवसेना’ की उठी मांग, वरिष्ठ नेता ने दिया बड़ा बयान

मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस में देशपांडे ने कहा कि अगर 2019 में महाविकास आघाड़ी (MVA) में शामिल होने से पहले उद्धव ठाकरे ने ऐसा ही सर्वे कराया होता और अपने पार्टी के नेताओं का मन जाना होता, तो शायद आज शिवसेना दो हिस्सों में न बंटी होती। देशपांडे ने आरोप लगाया कि आज राज्य में कई अहम मुद्दे हैं, जिन पर बात करने की जरूरत है, लेकिन कुछ लोग सिर्फ गठबंधन के चक्रव्यूह में उलझे हैं। उन्होंने कहा कि मनसे फिलहाल किसी गठबंधन या समझौते के बजाय हिंदी भाषा थोपने के खिलाफ आंदोलन को प्राथमिकता दे रही है और इसी मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरी है।

मनसे नेता ने यह भी पूछा कि अचानक इतने वर्षों बाद उद्धव की शिवसेना में ठाकरे भाईयों के एक होने को लेकर इतना उत्साह क्यों दिखाई देने लगा? उन्होंने कटाक्ष करते हुए याद दिलाया कि कुछ महीने पहले यही संजय राउत मनसे पर बालासाहेब की तस्वीर लगाने को लेकर सवाल उठा रहे थे, अब अचानक खुद ही सब कुछ बदल गया है और सकारात्मक हो गए है।

देशपांडे ने उद्धव ठाकरे गुट को चेतावनी दी कि दबाव की राजनीति न करें। उन्होंने कहा कि आज उनके साथ 20 विधायक हैं, लेकिन अगर 60 होते तो क्या उनके शिवसैनिक उतने ही सकारात्मक होते? 2014 और 2017 में जब मनसे ने गठबंधन की पेशकश की थी, तब शिवसैनिकों में यह उत्साह क्यों नहीं दिखा? हमें भी समझता हैं कि आप अभी कठिन समय से गुजर रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप मनसे पर दबाव बना सकते हैं। राज ठाकरे जो भी निर्णय लेंगे, वह अपने समय पर लेंगे, किसी दबाव में नहीं।

इसके साथ ही मनसे नेता संदीप देशपांडे ने तीखा सवाल किया कि बीजेपी से अलग होने के बाद 2019 में जब आप शरद पवार और कांग्रेस के साथ गए, तब क्या कार्यकर्ताओं से पूछा था? क्या उसके लिए कोई बैठक हुई? कोई सर्वेक्षण करवाया था?

इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर से यह साफ कर दिया है कि मनसे और शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के संभावित गठबंधन की राह में अभी कई पेच हैं, और दोनों भाईयों के साथ आने की सियासी जमीन अभी भी पूरी तरह से तैयार नहीं हुई है।

यह भी पढ़े-Maharashtra Politics: ‘नामोनिशान मिटा देंगे’, उद्धव ने BJP को ललकारा, तो फडणवीस ने दो शब्दों में दिया जवाब

गौरतलब हो कि महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं और इसके लिए वार्ड परिसीमन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही राज्य की 32 जिला परिषदों, 336 पंचायत समितियों और 248 नगरपालिका परिषदों के लिए भी चुनाव इसी साल के अंत तक हो सकते हैं। सियासी गलियारों में चर्चा है कि अगर मुंबई नगर निगम (BMC Election) चुनाव से पहले दोनों भाई साथ आते हैं तो बीजेपी नीत सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को बड़ा नुकसान हो सकता है।