1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनी लांड्रिंग केस: मुंबई और ठाणे में 10 ठिकानों पर ईडी का छापा

दाऊद की बहन के घर तलाशी छोटा शकील के रिश्तेदार से पूछताछ

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई. मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के 10 ठिकानों पर मंगलवार को छापा मार कर तलाशी ली। मुंबई में नौ और ठाणे में एक जगह छापे की कार्रवाई लगभग चार घंटे चली। दाऊद के करीबी छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम फू्रट को हिरासत में लेकर ईडी अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। एनआइए द्वारा दायर एफआइआर और खुफिया विभाग से मिली जानकारी के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई।

डी कंपनी (दाऊद गिरोह) के साथ महाराष्ट्र के नेताओं के कनेक्शन के सबूत भी ईडी अधिकारी तलाश रहे हैं। इसी कड़ी में एक नेता के ठिकानों पर भी तलाशी ली गई। इस मामले में तलोजा जेल में बंद दाऊद के भाई इकबाल कासकर से जल्द ही पूछताछ हो सकती है। दाऊद की बहन हसीना की मौत 2014 में हो चुकी है। मुंबई बम धमाकों (1993) के फरार आरोपी अबू बकार की गिरफ्तारी के बाद ईडी की कार्रवाई में तेजी आई है। बकार की गिरफ्तारी इसी महीने यूएई में हुई।


हसीना ने संभाला था कारोबार
दाऊद के बाद उसके दो नंबर के सारे कारोबार को उसकी बहन हसीना ने संभाला था। अंडरवल्र्ड में हसीना के नाम का ठीक वैसा ही डंका बजता था, जैसा दाऊद का सिक्का चलता था। हसीना की वर्ष 2014 में मौत हो गई। इसके बाद गैंग में बिखराव आ गया। हालांकि विरोधियों में उसकी मौत के बाद भी खौफ बरकरार रहा।

पुलिस भी कतराती थी
हसीना से जुड़े लोग बताते हैं कि जिस समय दाऊद को भारत छोडऩा पड़ा था, उस समय पुलिस भी उसके पीछे पड़ी हुई थी। कारोबार की डोर संभालने के दौरान उसका खौफ इतना अधिक हो गया था कि पुलिस भी कार्रवाई करने से कतराती थी।