27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Food Poisoning : ठेले से चिकन शोरमा खाना पड़ा महंगा, मुंबई में 12 लोग पहुंच गए अस्पताल

Chicken Shawarma Food Poisoning : मुंबई में फूड पॉइजनिंग की हैरान कर देने वाली घटना में चिकन शोरमा खाने के बाद एक दर्जन लोग बीमार पड़ गए।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 29, 2024

Chicken Shawarma Mumbai

Mumbai Goregaon News : मुंबई शहर में फूड पॉइजनिंग का बड़ा मामला सामने आया है। शहर के गोरेगांव (पूर्व) के संतोष नगर इलाके में सड़क किनारे एक ठेले से चिकन शोरमा खाने (Chicken Shawarma) के बाद 12 लोग बीमार पड़ गए। इतना ही नहीं चिकन शोरमा की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।

मिली जानकारी के मुताबिक, भोजन विषाक्तता यानी फूड पॉइजनिंग की शिकायत के बाद 26-27 अप्रैल को कम से कम 12 लोगों को बीएमसी (नगर निगम) के एमडब्ल्यू देसाई अस्पताल में ले जाया गया। इलाज के बाद उनमें से नौ को छुट्टी दे दी गई, जबकि तीन का इलाज चल रहा है। सभी ने चिकन शोरमा खाया था।

यह भी पढ़े- पुणे के कोचिंग सेंटर में JEE, NEET की तैयारी कर रहे 60 छात्र फूड प्वाइजनिंग से बीमार, मचा हड़कंप

डॉक्टरों ने बताया कि पीड़ितों की हालत स्थिर है। अभी अस्पताल में 28 वर्षीय स्वप्निल दहानुकर, 36 वर्षीय मुश्ताक अहमद और 32 वर्षीय सुजीत जयसवाल का इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने कहा कि 12 लोगों में से 10 लोग तबियत खराब होने के बाद शुक्रवार को अस्पताल में आए थे।

पिछले हफ्ते पुणे में 50 से ज्यादा छात्रों को फूड पॉइजनिंग की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। सभी दक्षिणा फाउंडेशन (Dakshana Foundation) कोचिंग सेंटर के छात्र थे, जो वहां जेईई और एनईईटी परीक्षा की तैयारी करते है और वहीँ रहते है। रात में खाना खाने के बाद छात्रों की तबीयत बिगड़ने लगी थी।