30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai News: बारिश का लुत्फ लेने दोस्तों के साथ भुशी डैम गया था 19 साल का युवक, हुआ हादसे का शिकार, आज मिला शव

Mumbai Youth Died By Drowning In Bhushi Dam: शिवदुर्ग बचाव दल को आखिरकार डूबे हुए युवक का शव मिल गया। साहिल एक 250 सदस्यीय समूह के साथ यहां झरना और डैम देखने आया थे। यह समूह एक निजी कंप्यूटर कोचिंग क्लास के सभी शिक्षक और छात्रों का था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 12, 2022

Mumbai Youth Died By Drowning In Bhushi Dam

भुशी डैम में 19 साल के युवक की डूबने से मौत

Lonavala Bhushi Dam News: पुणे जिले के लोनावला में भुशी डैम के पास एक युवक की डूबने से मौत हो गई है। मृतक का शव खोजी दल को एक दिन बाद मिला है। मृतक युवक की पहचान साहिल सरोज के तौर पर हुई है। साहिल मुंबई के सांताक्रूज का रहने वाला था। साहिल झरने के ऊपर 25 से 30 फीट की ऊंचाई से नीचे बहता हुआ भुशी डैम के बैकवॉटर में डूब गया। साहिल अपने दोस्तों के साथ बारिश और बांध के बैकवॉटर का लुत्फ लेने भुशी डैम आया था।

शिवदुर्ग बचाव दल को आखिरकार डूबे हुए युवक का शव मिल गया। साहिल एक 250 सदस्यीय समूह के साथ यहां झरना और डैम देखने आया थे। यह समूह एक निजी कंप्यूटर कोचिंग क्लास के सभी शिक्षक और छात्रों का था। यह भी पढ़े-Maharashtra Cow Rescue Video: पहाड़ से नीचे गिर गई थी गाय, अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों ने ऐसे बचाया, देखें वीडियो

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को नहाते समय 19 वर्षीय साहिल का पैर अचानक फिसल गया और वह भुशी डैम में जा गिरा। साहिल को बहता देख उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश भी की। लेकिन वे सफल नहीं हुए। कुछ ही पलों में साहिल बांध के पानी में गायब हो गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शिवदुर्ग रेस्क्यू स्क्वॉड को बांध में डूबे युवक की तलाश के लिए बुलाया। सोमवार को साहिल की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। भारी बारिश और रात के अंधेरे के चलते सोमवार देर शाम बचाव अभियान रोक दिया गया। हालांकि मंगलवार की सुबह रेस्क्यू टीम को साहिल का शव मिल गया।

आज सुबह एक बार फिर शिवदुर्ग रेस्क्यू टीम ने साहिल को खोजने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया था। दरअसल लोनावला और भुशी डैम के पास मूसलाधार बारिश की वजह से बचाव दल को तलाशी अभियान में काफी दिक्कत हुई। आखिरकार टीम साहिल का शव ढूंढने में कामयाब हो गई।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

मुंबई

महाराष्ट्र न्यूज़

ट्रेंडिंग