27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई में कोविड-19 की जटिलताओं के चलते 4 महीने के बच्चे ने तोड़ दम

Mumbai COVID Death: मुंबई में जुलाई 2022 में डाउन सिंड्रोम और हृदय रोग से पीड़ित एक नौ महीने की बच्ची की कोविड-19 के कारण मृत्यु हो गई थी। बीएमसी के अधिकारियों ने 4 महीने के मृतक बच्चे के बारे में ज्यादा विवरण देने से इनकार कर दिया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

May 24, 2023

kid_child_baby.jpg

मलाड में नाले में मिली एक दिन की बच्ची

Mumbai COVID-19 Update: मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ गई हैं। लेकिन इसी बीच आर्थिक राजधानी से एक दुखद खबर सामने आई, जहां महामारी की चपेट में आने से एक चार महीने के बच्चे ने दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण चार महीने के लड़के की मौत हो गई। शहर में कोरोना से जान गंवाने वालों में इतने कम उम्र के मरीज की मौत अब तक नहीं हुई थी।

मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस के 16 नए मरीज मिले, जबकि राज्यभर में कुछ 39 नए संक्रमित मिले। महाराष्ट्र में जनवरी से अब तक कुल 120 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जबकि इस अवधि में मुंबई में 26 संक्रमितों ने दम तोड़ा हैं। कोविड-19 उत्पन्न करने वाले SARS-CoV-2 वायरस ने दुनिया भर में बड़े पैमाने पर बच्चों को अपनी चपेट में लिया है। यह भी पढ़े-मुंबई के लिए अच्छी खबर, आखिर चले गया ‘मिनी COVID वेव’, 40 फीसदी तक घटे नए मामले

मालूम हो कि मुंबई में जुलाई 2022 में डाउन सिंड्रोम और हृदय रोग से पीड़ित एक नौ महीने की बच्ची की कोविड-19 के कारण मृत्यु हो गई थी। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों ने 4 महीने के मृतक बच्चे के बारे में ज्यादा विवरण देने से इनकार कर दिया है। वायरल संक्रमण के कारण पीड़ित बच्चे को तीव्र श्वसनतंत्र संबंधी कठिनाई होने की आशंका है।

पुणे के स्वास्थ्य अधिकारियों ने जुलाई 2020 में आठ दिन की एक बच्ची की मौत की सूचना दी थी। हालांकि देश के अन्य हिस्सों से कुछ नवजात शिशुओं की कोविड से मौत की खबरें आई हैं। रिलायंस अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि कोरोना से कोई भी नई मौत इस बात की याद दिलाती है कि कोविड-19 अभी गया नहीं है और बुखार होने की स्थिति में डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए और खुद अपना इलाज नहीं करना चाहिए।