17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई में धूं-धूं कर जली बेस्ट की 6वीं ई-बस, कर्मचारियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा (VIDEO)

BEST e-bus Fire Video: बेस्ट बसों में आग लगने की यह छठी घटना है। जबकि तीन महीने से भी कम समय में यह तीसरी घटना है। 17 जुलाई को अंधेरी इलाके (Andheri News) में बेस्ट बस में आग लगने से हड़कंप मच गया था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 01, 2023

mumbai_best_bus_fire.jpg

मुंबई में बेस्ट की बस में फिर लगी आग

Mumbai BEST Bus Fire: मुंबई में बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) से संबंधित एक और बस में आग लगने की चौंकाने वाली घटना हुई है। यह घटना गुरुवार सुबह लगभग 5 बजे की है। बेस्ट इलेक्ट्रिक बस (BEST e-bus) को चार्ज किया जा रहा था, तभी बस के बैटरी सेक्शन में आग भड़क गयी। सौभाग्य से किसी को कोई चोट नहीं आई।

अधिकारियों ने बताया की मुंबई के मालवणी बस डिपो (Malvani) में शुक्रवार तड़के सरकारी परिवहन बेस्ट की एक इलेक्ट्रिक बस में चार्जिंग के दौरान आग लग गई। यह ई-बस टाटा मोटर्स लिमिटेड (TATA Motors) के साथ वेट लीज समझौते के तहत है। यह भी पढ़े-Mumbai: उद्धव गुट के कद्दावर नेता सुधीर मोरे ने की आत्महत्या, घाटकोपर में रेलवे ट्रैक पर मिला शव


कर्मचारियों ने दिखाई सूझबूझ

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ई-बस में से घना धुआं निकला और फिर आग तेजी से बढ़ने लगी, जिससे डिपो कर्मचारियों और आसपास के लोगों में कुछ समय के लिए दहशत फैल गई। बाद में फायर ब्रिगेड टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को बुझा दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तड़के करीब पांच बजे हुई और 15 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। इसमें कोई घायल नहीं हुआ है। आग ई-बस की छत पर रखे बैटरी सेट में लगी। आग देखते ही बेस्ट कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाई और प्रभावित ई-बस के पास खड़ी सभी बसों को तुरंत वहां से हटा दिया। इससे आग फैली नहीं और बड़ा हादसा टल गया।

इस बीच, फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड टीम ने करीब सवा पांच बजे आग पर काबू पा लिया। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

इससे पहले भी हुआ था हादसा

इस साल अब तक बेस्ट बसों में आग लगने की यह छठी घटना है और तीन महीने से भी कम समय में यह तीसरी घटना है। 17 जुलाई को शहर के अंधेरी इलाके (Andheri) के मरोल (Marol) में BEST बस में आग लगने से 30 से अधिक यात्री बाल-बाल बच गए, जबकि उससे एक महीने पहले 16 जून को परिवहन निकाय की एक इलेक्ट्रिक AC बस में आग लग गई थी। बस तब मालवणी डिपो में खड़ी थी।

बेस्ट बस से 30 लाख यात्री करते है सफर

इसी साल फरवरी में बसों में आग लगने की लगातार तीन घटनाओं के बाद बेस्ट ने 400 वेट-लीज़ बसों का संचालन रोक दिया था। BEST उपक्रम मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और मीरा-भयंदर शहरों में सार्वजनिक बस सेवा प्रदान करता है। बेस्ट के बेड़े में लगभग 3,500 बसे है, जिसमें निजी ठेकेदारों से ली गई बसें भी शामिल है। बेस्ट बस से प्रतिदिन 30 लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं।

बता दें कि बेस्ट उपक्रम मुंबई में सार्वजनिक परिवहन की जरुरत को पूरा करने के लिए वेट लीज मॉडल पर निजी ठेकेदारों से बसें किराए पर लेती है। वेट लीज मॉडल के तहत निजी ऑपरेटर की बस होती है और वें ही बसों के रखरखाव, ईंधन और ड्राइवरों के वेतन की जिम्मेदारी भी संभालते हैं।