
मुंबई एसी लोकल
Mumbai Local Train News: पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने मुफ्त में वातानुकूलित लोकल ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। पश्चिम रेलवे ने इस साल बिना टिकट एसी लोकल में सफर करने वाले हजारों यात्रियों को पकड़ा है। अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले छह महीनो में 11,216 बिना टिकट वाले यात्रियों के खिलाफ रेलवे ने कार्रवाई की गई है। इस एक्शन से यह भी पता चला है कि देश की आर्थिक राजधानी में बिना टिकट यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ रही है।
पश्चिम रेलवे ने मुंबई की वातानुकूलित लोकल ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा नहीं करने की अपील की है। पश्चिम रेलवे के चर्चगेट और विरार के बीच एसी लोकल के रोजाना 32 फेरे होते हैं। मुंबईकरों की मांग व यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए रेलवे ने एसी लोकल के टिकट की कीमतें 5 मई से घटा दी थी। उसके बाद पश्चिम रेलवे पर एसी लोकल में यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी थी। एक तरफ एसी लोकल में भीड़ बढ़ती गई, तो वहीं दूसरी तरफ मुफ्त सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ने लगी। यह भी पढ़े-Nagpur रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, यात्रियों को मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधा, इकॉनमी होगी बूस्ट!
टिकट चेकिंग के दौरान कुछ यात्रियों के पास वातानुकूलित लोकल ट्रेन का टिकट नहीं था, जबकि कई यात्री प्रथम या द्वितीय श्रेणी के टिकट लेकर एसी लोकल में चढ़े थे। एसी लोकल में वर्तमान में टिकट निरीक्षक नहीं होता हैं, इसका फायदा उठाकर कुछ यात्री इसमें सफर कर रहे हैं। ऐसे यात्रियों के खिलाफ रेलवे ने कार्रवाई तेज की है। ऐसे यात्रियों से न्यूनतम 250 रुपये का जुर्माना और एसी लोकल का किराया वसूला जा रहा है।
पश्चिम रेलवे के अनुसार, जनवरी से जून 2022 के बीच एसी लोकल में यात्रा करते समय 11,216 लोग बिना टिकट के पकड़े गए। इसमें से जनवरी में 727 यात्री, अप्रैल में 1,754 और जून में 2,847 यात्री मुफ्त में एसी लोकल में सफर करते हुए मिले।
इनके पास से कुल 38 लाख 64 हजार 729 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। रेल प्रशासन ने प्रथम श्रेणी पास को एसी लोकल के पास में बदलने की अनुमति दी है। इसके तहत यात्रियों को प्रथम श्रेणी पास और एसी लोकल पास के किराये के अंतर को भरना होता है।
Updated on:
11 Jul 2022 08:35 pm
Published on:
11 Jul 2022 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
