2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के बाद IIT Bombay में ‘एमएमस कांड’! वाशरूम की खिड़की से बनाया स्टूडेंट का वीडियो

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक स्टूडेंट द्वारा हास्टल की बाकी के स्टूडेंट्स के आपत्तिजनक वीडियो बनाने का मामला अभी सुलझा भी नहीं है कि मुंबई में प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Bombay) में एक ऐसी ही घटना से हंगामा मच गया है।

2 min read
Google source verification
iit_bombay.jpg

IIT Bombay

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक स्टूडेंट द्वारा हास्टल की अन्य छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाने का मामला अभी सुलझा भी नहीं है। इस बीच एक नया मामला सामने आ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई स्थित प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Bombay) में एक ऐसी ही घटना से हंगामा मच गया है। आईआईटी बाम्बे में हास्टल की एक स्टूडेंट ने वाशरूम की खिड़की से आपत्तिजनक वीडियो बनाने का गंभीर आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को आईआईटी बॉम्बे की एक स्टूडेंट ने पवई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि एक कैंटीन स्टाफ ने रविवार रात हास्टल 10 के वाशरूम में नहाने के दौरान उसका वीडियो बनाया किया है। पुलिस ने मामले में आरोपित कैंटीन स्टाफ के खिलाफ धारा 354सी (दृश्यता) के तहत केस दर्ज किया है। यह भी पढ़ें: Mumbai News: डेटिंग एप पर शख्स ने महिला से की दोस्ती, फिर शादी के बहाने ऐंठ लिए लाखों रुपये और ज्वेलरी

बता दें कि इस मामले में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बुधन सावंत ने बताया कि रविवार रात स्टूडेंट ने हॉस्टल 10 के वाशरूम में खिड़की के जरिए वीडियो रिकॉर्ड किए जाने की बात कही है। स्टूडेंट ने इसकी सूचना हॉस्टल कॉउंसिल और अधिकारियों को भी दी है। इसके बाद आईआईटी बाम्बे के अधिकारियों ने कैंटीन स्टाफ के फोन चेक किए। पुलिस ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद आरोपित कैंटीन स्टाफ को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। हालांकि, पूछताछ के बाद कैंटीन स्टाफ को छोड़ दिया गया।

इस मामले को लेकर आईआईटी बाम्बे के डीन प्रोफेसर तपनेंदु कुंडू ने बताया कि स्टूडेंट की शिकायत के बाद इंस्टिट्यूट की तरफ से फौरन कार्रवाई करते हुए बाहरी इलाके से वाशरूम तक जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है। हॉस्टल 10 की जांच के बाद सीसीटीवी कैमरे और जरूरी जगहों पर लाइटिंग लगाई गई है। रात की कैंटीन मेल स्टाफ द्वारा चलाई जाती थी। स्टूडेंट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस कैंटीन में सिर्फ महिला स्टाफ को नियुक्त करने का फैसला किया गया है।