16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई-आगरा हाईवे पर भीषण हादसा, होटल में घुसा बेकाबू कंटेनर, 12 लोगों की मौत, 15 घायल

Mumbai-Agra Highway Accident: महाराष्ट्र के धुले में एक बेकाबू कंटेनर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस दौरान कंटेनर एक होटल में जा घुसा और पलट गया। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 04, 2023

mumbai-agra_highway_accident_dhule.jpg

महाराष्ट्र के धुले में भीषण हादसा, 12 की मौत

Maharashtra Dhule Accident: महाराष्ट्र में एक बार फिर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। शनिवार को बुलढाणा जिले के सिंदखेडराजा के पास समृद्धि हाईवे पर एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 25 लोगों की जलकर मौत हो गई। इस घटना से पूरा महाराष्ट्र हिल गया। लोग अभी इस हादसे को भूले भी नहीं थे कि धुले में मुंबई-आगरा हाईवे पर एक और भयानक हादसा हो गया। जिसमें 12 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है।

मिली जानकारी के मुताबिक, धुले जिले के शिरपुर तालुका के पलासनेर गांव के पास मंगलवार को एक बेकाबू कंटेनर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस दौरान कंटेनर एक होटल में जा घुसा और पलट गया। हादसे में 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 15 से 20 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब कथित तौर पर ब्रेक फेल होने के बाद तेज रफ्तार कंटेनर कई वाहनों से टकराया और एक होटल में घुस गया। यह भी पढ़े-न ओवरस्पीड, न टायर फटा.. तो कैसे हुआ बुलढाणा बस हादसा? RTO रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। हादसा आज दोपहर 12 बजे के करीब मुंबई-आगरा हाईवे पर पलासनेर बाईपास पर हुआ। मध्य प्रदेश से धुले की ओर आ रहे 14 पहिया कंटेनर का ब्रेक अचानक फेल हो गया, जिसके बाद चालक उस पर से नियंत्रण खो बैठा। पुलिस-प्रशासन घटनास्थल पर मौजूद है।

हादसा इतना भीषण था कि कंटेनर सड़क किनारे एक होटल में घुस गया और दूसरी तरफ से बाहर निकला। कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से युद्धस्तर पर राहत कार्य शुरू किया। उधर, हादसे की खबर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कंटेनर ने दो मोटरसाइकिलो, एक कार और एक अन्य कंटेनर को पीछे से टक्कर मारी। इसके बाद ट्रक हाईवे पर एक बस स्टैंड के समीप बने एक होटल में जा घुसा और पलट गया। बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे कुछ लोग भी हादसे का शिकार बने है। घायलों का शिरपुर और धुले के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

घटनास्थल पर दिखा भयानक मंजर!