
महाराष्ट्र में रोड एक्सीडेंट में 40 लोगों की मौत
Mumbai-Ahmedabad Highway Cyrus Mistry Car Accident: मुंबई-अहमदाबाद हाईवे (Mumbai-Ahmedabad Highway) पर हुए दर्दनाक हादसे में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की मौत के बाद से दो राज्यों को जोड़ने वाली यह सड़क चर्चा में है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई जिसमें मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर मिस्त्री से पहले कितने लोगों ने हादसों में जान गंवाई, इसके आंकड़े थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, आज तड़के (21 सितंबर) मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर तलासारी (Talasari) के पास एक और बड़ी दुर्घटना में सूरत के दो व्यापारियों और एक टेंपो चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि कार में सवार दो यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका सूरत के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह भी पढ़े-मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर जहां हुई थी साइरस मिस्त्री की मौत, उस डेंजर जोन में इस साल हुई 262 दुर्घटनाएं, 62 की मौत
एक रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से कहा गया है कि भूपेंद्र मौर्या, वीरेन मिश्रा, अजय और राजेश देसाई मुंबई आ रहे थे, तभी हाईवे के तेज मोड़ पर तलासारी के पास उनकी गाड़ी एक डिवाइडर से टकरा गई। यह हादसा 12.30 am पर हुआ। सभी लोग सूरत के व्यवसायी बताये जा रहे है।
दुर्घटना के बाद कार दूसरी तरफ से आ रहे एक टेंपो से टकरा गई, जिसमें मौर्या, मिश्रा और टेम्पो चालक की मौत हो गई। जबकि देसाई बंधुओं का इलाज चल रहा है। पुलिस ने कहा कि कार तेज रफ्तार में थी, लेकिन संभवत: घटनास्थल के पास अंधेरा होने के कारण कार डिवाइडर से टकरा गई।
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात की ओर जा रही एक अन्य कार आमगांव गांव (Aamgaon Village) में मुंबई की ओर आ रहे एक टेंपो से टकरा गई। इस हादसे में टेंपो चालक भुवनेश्वर जाधव को गंभीर चोटें आईं, जबकि कार के ड्राईवर समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Published on:
21 Sept 2022 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
