
मुंबई एयरपोर्ट
Mumbai Airport Bomb Hoax: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर बम रखे होने की गुमनाम कॉल आने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों की जांच में पुष्टि हुई कि कॉल फर्जी थी। मुंबई पुलिस ने बताया कि फोन करने वाले ने कहा कि मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर (Mumbai Airport) नीले बैग में बम है। हालांकि छानबीन के दौरान कुछ संदिग्ध नहीं मिला।
एक अधिकारी के मुताबिक, मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को एक फर्जी कॉल आई थी। जिसमें फोन करने के वाले ने दावा किया कि एयरपोर्ट पर एक नीले बैग में बम है। जिसके बाद मुंबई पुलिस अधिकारी और बम स्क्वाड टीम तत्काल एयरपोर्ट पर पहुंची और जांच की गई। जांच के दौरान कुछ भी नहीं मिला। फिलहाल, पुलिस कॉल करने वाले की तलाश कर रही है। यह भी पढ़े-मुंबई: सनक या कुछ और... महिला ने 38 बार किया बम होने का झूठा कॉल, जांच में जुटी पुलिस
मुंबई क्राइम ब्रांच और पुलिस अब कॉल करने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार शाम करीब 6 बजे धमकी वाला कॉल आया था। तुरंत इसकी जानकारी टी2 टर्मिनल के अधिकारियों को दी गयी। स्थानीय सहार पुलिस (Sahar Police) को भी सूचित किया गया। साथ ही मौके पर आतंकवाद विरोधी सेल के अधिकारी भी दलबल के साथ पहुंचे। टी2 टर्मिनल से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानें संचालित होती है।
मालूम हो कि 10 दिवसीय गणेश उत्सव के चलते पूरी मुंबई में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। मुंबई पुलिस के 35,000 कर्मी, राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर बनाये हुए है। इसके अलावा त्वरित प्रतिक्रिया टीम और फोर्स-1 के कमांडो भी स्टैंडबाय पर हैं।
Published on:
24 Sept 2023 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
