
मुंबई एयरपोर्ट आज कई घंटों के लिए रहेगा बंद
Mumbai Airport Shut Today: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (सीएसएमआईए) पर संचालन मंगलवार सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक निलंबित रहेगा। सीएसएमआईए (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) ने सोमवार को एक बयान में बताया कि मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट दोनों रनवे पर रखरखाव के काम के लिए मंगलवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक छह घंटे के लिए बंद रखा जाएगा।
सीएसएमआईए ने एक अधिसूचना में बताया, सीएसएमआईए ने अपने दोनों रनवे- RWY 14/32 और 09/27 पर मरम्मत और रखरखाव के काम के लिए 18 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रनवे को बंद करने की योजना बनाई है। इसके तहत मानसून के बाद होने वाले मेंटेनेंस के काम को किया जायेगा. जिसमें रनवे के एज लाइट जैसे प्रमुख कार्य भी शामिल है। यह भी पढ़े-Pune Rains: पुणे में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, देखें वीडियो
बता दें कि मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हर दिन 800 से अधिक उड़ानों का परिचालन होता है। हर साल मानसून के बाद रनवे मेंटेनेंस का काम किया जाता है। जिससे विमानों के परिचालन में कोई बाधा नहीं आये और यात्री सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
सीएसएमआईए के अनुसार, मुंबई एयरपोर्ट ने एयरलाइन ग्राहकों और अन्य प्रमुख हितधारकों के सहयोग से रखरखाव के सुचारू रूप से पूरा करने के लिए उड़ानों को प्रभावी ढंग से पुनर्निर्धारित किया है।
Published on:
18 Oct 2022 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
