25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई के अक्सा बीच पर टला बड़ा हादसा, लाइफगार्ड्स ने बचाई 10 लोगों की जान

Malad Aksa Beach: एक लाइफगार्ड ने कहा कि शाम के समय समुद्र में हलचल अधिक थी, इसलिए हम लोगों को पानी से बाहर निकाल रहे थे। जिन लोगों को बाहर निकाला गया, उनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थी।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jun 19, 2023

aksa_beach_lifeguards.jpg

मुंबई के अक्सा बीच पर कई लोगों को डूबने से बचाया गया

Mumbai Aksa Beach: मुंबई (Mumbai) के मलाड में स्थित अक्सा बीच (Aksa Beach) पर रविवार शाम में लाइफगार्ड्स ने करीब 10 लोगों को समुद्र में डूबने से बचाया। हैरानी की बात यह है कि लाइफगार्ड्स ने करीब दो घंटे के अंतराल में इतने लोगों की जान बचायी है। इस दौरान अक्सा बीच पर सात लाइफगार्ड को तैनात किया गया था।

जानकारी के मुताबिक, मलाड में अक्सा बीच पर तैनात लाइफगार्ड्स ने रविवार (18 जून) को शाम 4 बजे से रात 7 बजे के बीच 10 लोगों को डूबने से बचाया। दरअसल समुद्र में अचानक जलस्तर बढ़ने पर 19 लोग डूबने लगे। जिसमें से 10 को लाइफगार्ड्स ने बचाया, वहीं 9 अन्य खुद समुद्र से बाहर आने में सफल रहे। यह भी पढ़े-Nagpur: खेलते-खेलते लॉक हो गई कार, अंदर दम घुटने से 3 बच्चों की दर्दनाक मौत!

अक्सा बीच पर तैनात लाइफगार्ड भरत मानकर (Bharat Mankar) ने कहा "समुद्र तट पर लोगों को जाने की अनुमति देने के बाद रविवार दोपहर करीब 3 बजे तट पर लोगों की भीड़ होने लगी। आम तौर पर शनिवार और रविवार को यहां भीड़ होती है। लेकिन, इस रविवार लोगों की संख्या बहुत अधिक थी।“

एक अन्य लाइफगार्ड ने कहा कि शाम के समय समुद्र में हलचल अधिक थी, इसलिए हम लोगों को पानी से बाहर निकाल रहे थे। जिन लोगों को बाहर निकाला गया, उनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थी। इस दौरान फायर ब्रिगेड के कर्मी भी बीच पर मौजूद थे।

मालवणी (Malwani) पुलिस ने कहा कि वीकेंड की वजह से अक्सा समुद्र तट पर बहुत भीड़ थी. वहां तैनात लाइफगार्ड्स ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें पानी से बाहर निकाला। लेकिन डूबने की कोई घटना नहीं हुई है।