
अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर बीजेपी-शिवसेना में होगी कड़ी टक्कर
Mumbai Andheri East Constituency By-Election: चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने सोमवार को छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया। ईसीआई (ECI) के अनुसार, सभी 7 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होंगे। इसके तीन दिन बाद 6 नवंबर को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे। जिसमें मुंबई की अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट (Andheri East Constituency) भी शामिल है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, मुंबई के अंधेरी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में 3 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 6 नवंबर को होगी। चुनाव आयोग ने बताया कि उपचुनाव के लिए 7 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। नामांकन करने की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर है और इसे वापस लेने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है। यह भी पढ़े-Maharashtra: सीएम एकनाथ शिंदे को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, फडणवीस ने कहा- इस मामले पर सरकार गंभीर
इसी साल 11 मई को अंधेरी ईस्ट से शिवसेना (Shiv Sena) विधायक रमेश लटके (Ramesh Latke) का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। जिस वजह से यह सीट खाली थी। 52 वर्षीय लटके दुबई में अपने दोस्त से मिलने गए थे, जहां रात को अचानक उनको दिल का दौरा आया और उनकी मौत हो गई।
अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए बीजेपी भी कमर कस रही है। एकनाथ शिंदे गुट से यह सीट लेने के बाद अब बीजेपी चुनाव प्रचार के लिए तैयारी जोरों से कर रही है। यहां बीजेपी से मुरजी पटेल (Murji Patel) चुनावी मैदान में उतरेंगे।
हाल ही में बीजेपी ने यहाँ अपने नये कार्यालय का उद्घाटन किया। खबर है कि इससे पहले बीजेपी और उद्धव ठाकरे गुट के बीच अंधेरी में कार्यालय की जगह को लेकर झगड़ा भी हुआ था। दिवंगत विधायक रमेश लटके की पत्नी ऋतुजा लटके को उद्धव ठाकरे खेमे ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
Published on:
03 Oct 2022 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
