
ठाणे में सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत
Mumbai Bhandup News: नए साल के मौके पर शिरडी साईबाबा के दर्शन करने जा रहे मुंबई के भक्तों पर एक तेज रफ्तार ट्रक कहर बनकर टूटा है। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ठाणे के भिवंडी में यह दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। पीड़ित दोपहिया वाहन से शिरडी जा रहे थे, लेकिन वे साईं की नगरी पहुंचने से पहले ही कंटेनर ट्रक की चपेट में आ गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई-नासिक राजमार्ग पर भिवंडी तालुका में शुक्रवार को भीषण हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में मुंबई के उपनगर भांडुप के निवासी 34 वर्षीय मनोज जोशी और उनकी 30 वर्षीय पत्नी मानसी की मौत हो गई। जबकि उनकी तीन साल की बेटी घायल हो गई। यह भी पढ़े-ठाणे: शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर महिला और उसके 4 बच्चों की हत्या, 28 साल बाद ‘दरिंदा’ गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने कहा ‘‘दंपती और उनकी बेटी मोटरसाइकिल से साईंबाबा के दर्शन के लिए शिरडी जा रहे थे। जब वे येवई गांव पहुंचे, तो एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी. कंटेनर के कुचलने से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी तीन साल की बेटी इस दुर्घटना में बच गई. वह सुरक्षित है, लेकिन उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।’’
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिवंडी के सरकारी अस्पताल में भेजा। अधिकारी ने आगे कहा कि पुलिस ने कंटेनर के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ भिवंडी तालुका पुलिस थाने में आईपीसी और मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीँ, पीड़ितों के परिवार में मातम पसरा हुआ है।
Published on:
31 Dec 2022 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
