25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai Water Cut: 24 घंटे के लिए पानी की आपूर्ति ठप! जानें किन इलाकों में पड़ेगा असर

Mumbai Water Cut : पाइपलाइन की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर चल रहा है और इसे पूरा होने में अभी काफी समय लग सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 21, 2025

Mumbai Water Cut news

Mumbai Water Supply Update : मुंबई के हजारों घरों में आज 21 जनवरी को एक बार फिर पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है। मुंबई नगर निगम (BMC) के मुताबिक, आज सुबह पवई में जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड ब्रिज के पास तानसा पश्चिम पाइपलाइन में बड़ा रिसाव हुआ। परिणामस्वरूप, तानसा पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति तुरंत बंद कर दी गई। इस वजह से शहर के कई इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित हो गई।

बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त पाइपलाइन के मरम्मत का काम तुरंत शुरू किया गया है और इसे पूरा होने में लगभग 24 घंटे का समय लग सकता है।

यह भी पढ़े-यात्रीगण ध्यान दें! दो दिन रहेगा मेजर ब्लॉक, 277 लोकल ट्रेनें रद्द, कई एक्सप्रेस भी कैंसिल

मरम्मत कार्य के दौरान पवई से धारावी तक पाइपलाइन के माध्यम से पानी की आपूर्ति निलंबित रहेगी। इस वजह से मुंबई के एस वार्ड, के-ईस्ट वार्ड, जी-नॉर्थ वार्ड और एच-ईस्ट वार्ड के कुछ क्षेत्रों में लोगों को पानी की कटौती का सामना करना पड़ेगा।

बीएमसी प्रशासन ने इन इलाकों में रहने वाले लोगों से पाइपलाइन की मरम्मत होने तक पानी का सोच-समझकर इस्तेमाल करने की अपील की है।

इन इलाकों में हो सकती है पानी की किल्लत-

एस वार्ड: जयभीम नगर, बेस्ट नगर, गौतमनगर, फिल्टर पाडा, गावदेवी, पठानवाड़ी, महात्मा फुले नगर, मुरारजी नगर, आरे रास्ता, मिलिंद नगर, एलएंडटी कॉम्प्लेक्स

के पूर्व वार्ड: ओम नगर, सहारगांव, जे.बी नगर, लेलावाड़ी, मरोल पाइपलाइन, कदमवाड़ी, शिवाजी नगर, सेवन हिल्स हॉस्पिटल परिसर, चिमटपाड़ा, टाकपाड़ा, सागबाग, तरूण भारत, चकाला, कबीर नगर, बामनवाड़ा, एमआईडीसी परिसर

जी उत्तर वार्ड: धरावी

एच पूर्व वार्ड: बेहरामपाडा, बांद्रा टर्मिनस।