
बीड में विधवा से हैवानियत
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बिल्डर जगदीश आहूजा (Jagdish Ahuja Arrested) को पंजाब (Punjab) से गिरफ्तार किया है। वह ईओडब्ल्यू में दर्ज धोखाधड़ी के तीन मामलों में वांछित है। आरोप है कि पिता-पुत्र दोनों ने झूठे वादों के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपयों की ठगी की है। हालांकि जगदीश आहूजा का बेटा गौतम आहूजा (Gautam Ahuja) अभी भी फरार है। मुंबई पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने पंजाब जाकर बिल्डर जगदीश आहूजा को गिरफ्तार किया है। उस पर निवेशकों से 27 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप है। शिकायत के मुताबिक, उसने मुंबई में अपनी आवासीय परियोजना में निवेश करने के बदले लोगों को आकर्षक लाभ देने का वादा किया था। यह भी पढ़े-‘हल्ला बोल’ प्रदर्शन में गरजा महाराष्ट्र का विपक्ष, जानें MVA के किन नेताओं ने क्या कहा
अधिकारी ने कहा, “वह झूठे वादे कर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने के लिए ईओडब्ल्यू में दर्ज तीन मामलों में वांछित था। इन मामलों में उसका बेटा भी आरोपी है, जो फिलहाल फरार है।” अधिकारी के मुताबिक, 57 वर्षीय एक निवेशक व अन्य ने आरोपी की परियोजना में कुल 19.30 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
शिकायतकर्ता के अनुसार, शुरू में उसे निवेश किए गए पैसों पर रिटर्न दिया गया, लेकिन बाद में पिता-पुत्र ने पैसे देने से इनकार कर दिया और कहा कि उन्हें उनके निवेश के एवज में सायन चूनाभट्टी इलाके में आवासीय परियोजना में फ्लैट दिया जायेगा।
लेकिन कुछ महीने बाद भी बिल्डर ने उन्हें कोई फ्लैट नहीं दिया, जिससे शिकायतकर्ता को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। फिर उन्होंने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पिता-पुत्र पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
इस मामले की जांच जारी है। अब तक की जांच में पता चला है कि आवास योजना के कुछ और निवेशकों ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिससे धोखाधड़ी की कुल रकम बढ़कर 27.57 करोड़ रुपये हो गई है। उनके खिलाफ चेक बाउंस होने से संबंधित शिकयतें भी दर्ज है।
Published on:
17 Dec 2022 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
