21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई के लिए अच्छी खबर, आखिर चले गया ‘मिनी COVID वेव’, 40 फीसदी तक घटे नए मामले

Mumbai Coronavirus News: मुंबई में आठ महीने बाद कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आये थे, हालांकि कुछ ही दिनों में महामारी के मामलों की वृद्धि दर गिरने लगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

May 02, 2023

maharashtra_covid_news.jpg

मुंबई में कोरोना संक्रमण बढ़ा

Mumbai COVID Update: मायानगरी मुंबई के निवासियों के लिए अच्छी खबर है। मुंबई में पिछले सात दिनों में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या में भारी गिरावट आई है। शहर में पिछले सप्ताह की तुलना में संक्रमण दर में लगभग 40 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। हालांकि, बीते 30 दिनों में कोरोना पॉजिटिव आने वाले 5,594 लोगों में से 18 ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया है।

मुंबई में आठ महीने बाद कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आये थे, हालांकि कुछ ही दिनों में महामारी के मामलों की वृद्धि दर गिरने लगी। शहर में कोरोना के प्रति दिन औसतन 240 मामलों आते थे, जो कि सात दिनों की अवधि में 130 तक पहुंच गए। अप्रैल में मुंबई में 5,594 कोविड-19 के नए मामले और 18 मौतें दर्ज की गईं। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में बिगड़ा मौसम, मुंबई समेत इन जिलों के लिए अलर्ट जारी, जानें इस हफ्ते मौसम का हाल

बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, “मामले बढ़ रहे थे, लेकिन लक्षण वाले मामलों की संख्या बहुत कम थी और पॉजिटिव मामले अस्पतालों में या यात्रा के उद्देश्यों के लिए अनिवार्य टेस्ट के चलते सामने आए थे। अब वे मामले भी घट रहे हैं।

मुंबई में कोविड-19 मामलों में तीव्र वृद्धि जून और अक्टूबर 2022 के बीच देखी गई थी, तब 173 मौतें दर्ज की गई थीं। फरवरी 2022 में कोरोना की तीसरी लहर समाप्त होने के बाद यह संक्रमण से सबसे अधिक मौत थी।

हालांकि, इस साल मार्च और अप्रैल महीने में कोरोना के मामले अधिक थे, लेकिन मामलों की वृद्धि दर में गिरावट देखी गई. आंकड़ों पर गौर करें तो मार्च के अंतिम सप्ताह में कोविड वृद्धि दर 100 प्रतिशत थी, लेकिन अप्रैल के दूसरे सप्ताह में यह घटकर 13 प्रतिशत हो गई।

मुंबई में आज कोविड-19 के 47 नए मामले सामने आए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 786 रह गयी। 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।