
मृतक जयेश सावला
Mumbai Cricketer Death: मुंबई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां क्रिकेट खेल रहे एक शख्स की मैदान पर दूसरे मैच की बॉल लगने से मौत हो गई। भयंदर के 52 वर्षीय व्यवसायी के साथ माटुंगा इलाके (Matunga News) के एक मैदान पर यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जयेश चुन्नीलाल सावला के तौर पर हुई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना सोमवार शाम करीब पांच बजे की है। कच्छी समुदाय द्वारा एक टूर्नामेंट आयोजित किया गया था। जिसके मैच माटुंगा जिमखाना दादकर मैदान में खेले जा रहे थे। सावला ने भी उसी क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लिया था। मैच खेलते समय उनसे सिर पर बॉल लगी और वह बेहोश होकर मैदान में गिर पड़े। यह भी पढ़े-एसी लोकल ट्रेन में पकड़े गए 46 हजार बेटिकट यात्री, रेलवे के खजाने में आए इतने रुपये
पुलिस के मुताबिक, जब हादसा हुआ तो दादकर ग्राउंड पर दो मैच हो रहे थे। मृतक जयेश सावला अपनी टीम के लिए फील्डिंग कर रहे थे। इस बीच दूसरे मैच के बल्लेबाज द्वारा मारी गई गेंद अचानक उनके कनपटी सिर पर लगी, जिसके कारण वह बेहोश हो गए। बताया जा रहा है कि जयेश दूसरे मैच के बल्लेबाज की तरफ पीठ कर खड़े थे और गेंद पीछे से आकर उन्हें लगी।
पुलिस ने कहा कि सावला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। शुरुआती जांच में 52 वर्षीय सावला की मौत सिर में चोट लगने के कारण हुई।
माटुंगा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर दीपक चव्हाण ने कहा, "हमने आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) का मामला दर्ज किया है और हम मामले की जांच कर रहे हैं।" पुलिस ने कहा कि जयेश सावला एक व्यवसायी थे और उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है।
Updated on:
10 Jan 2024 04:59 pm
Published on:
10 Jan 2024 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
