
मुंबई के गोरेगांव में कैश से भरी वैन लेकर भागा ड्राइवर
Mumbai Goregaon Crime News: मुंबई के गोरेगांव इलाके (Goregaon News) में लूट का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एटीएम मशीन में कैश भरने वाली वैन (Atm Cash Refilling Van) का ड्राइवर ढाई करोड़ से अधिक की रकम लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लेकिन पुलिस अभी उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
गोरेगांव पुलिस (Goregaon Police Station) के अनुसार, कैश से भरी वैन का चालक सोमवार दोपहर को उस समय वैन लेकर भाग गया, जब बैंक कर्मचारी गोरेगांव पश्चिम में यूनियन बैंक (Union Bank) एटीएम में पैसा जमा करने गए थे। यह भी पढ़े-Lumpy Virus: महाराष्ट्र के 33 गांवों में फैला लंपी वायरस, 22 से अधिक मवेशियों की मौत, 1224 संक्रमित
पुलिस के मुताबिक, जब कर्मचारी एटीएम में नकदी जमा करने में व्यस्त थे, तभी मौका देखकर ड्राइवर उदयभान सिंह (Uday Bhan Singh) नकदी से भरी वैन लेकर वहां से रफू चक्कर हो गया। मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
बैंक स्टाफ ने बाद में जीपीएस ट्रैकर का उपयोग करके वैन को ट्रैक किया और पता चला कि वैन पीरामल नगर (Piramal Nagar) इलाके की ओर जा रही थी। घटना के बाद बैंक कर्मचारियों ने इसकी सूचना गोरेगांव पुलिस को दी। जिसके फ़ौरन बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस आगे की जांच के लिए यूनियन बैंक के पास मौके पर पहुंची।
इस बीच जीपीएस ट्रैकर की मदद से गोरेगांव पश्चिम के पीरामल नगर इलाके से वैन को बरामद कर लिया गया। लेकिन तब तक वैन का ड्राइवर उदयभान सारे पैसे लेकर भाग गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी ड्राइवर करीब 2.80 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया है। वह दो महीने पहले ही कंपनी में बतौर ड्राइवर शामिल हुआ था।
Published on:
06 Sept 2022 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
