
Father Killed Daughter in Mumbai : मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक निर्दयी पिता ने अपनी ही चार महीने की मासूम बेटी की हत्या कर दी। वजह सिर्फ इतनी थी कि आरोपी को तीसरी संतान नहीं चाहिए थी। इसके अलावा वह बेटी के जन्म से खुश नहीं था। इस घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है।
जानकारी के मुताबिक घाटकोपर के कामराज नगर इलाके में शनिवार को यह भयावह वारदात घटी। आरोपी पिता संजय कोकरे ने अपनी छोटी बेटी श्रेया की जान पालने की रस्सी से गला घोंटकर ले ली। घटना के समय बच्ची की मां घर पर नही थी।
वारदात के समय श्रेया की मां किसी जरूरी काम से घर से बाहर गई हुई थी। जब वह लौटी, तो उसने देखा कि उसकी बेटी पालने में बेसुध पड़ी है। जैसे ही उसे अहसास हुआ कि उसकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं रही, उसने जोर-जोर से रोना शुरू कर दिया। मां की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
पुलिस जांच में सामने आया कि संजय कोकरे बेटी के जन्म से ही खुश नहीं था। उसे तीसरी संतान नहीं चाहिए थी और बेटी होने की वजह से वह और भी ज्यादा खफा था। इसी के चलते उसने अपनी ही बेटी की गला घोंटकर निर्ममता से हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और गुस्से का माहौल है। हर ओर यही चर्चा चल रही है कि कोई पिता इतना बेरहम कैसे हो सकता है कि अपनी ही संतान को मार डाले। जिसने अभी दुनिया देखनी भी शुरू नहीं की थी, उसे उसके ही पिता ने हमेशा के लिए खत्म कर दिया। अपनी नन्ही परी को खोने के बाद से मां सदमे में बताई जा रही है।
Published on:
02 Mar 2025 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
