
मुंबई के साकीनाका स्लम में लगी आग
Mumbai Andheri Sakinaka Fire Video: मुंबई के अंधेरी इलाके में आग लगने की खबर है। बताया जा रहा है कि अंधेरी ईस्ट के साकीनाका (Sakinaka News) के अनीस कंपाउंड (Anis Compound) में गुरुवार दोपहर को भीषण आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद हैं। आग में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के मुताबिक, आग लगने की घटना साकीनाका में अजमेरी मस्जिद (Ajmeri Masjid) के पास अनीस कंपाउंड में हुई। आग लगने की सूचना आज दोपहर करीब 2 बजे मिली और आग बुझाने के प्रयास तब से जारी हैं। घटना के बाद, मुंबई फायर ब्रिगेड, मुंबई पुलिस, स्थानीय बीएमसी वार्ड कर्मचारी मौके पर पहुंचे। नगर निकाय (BMC) ने कहा कि आग बुझाने का अभियान तुरंत शुरू किया गया। यह भी पढ़े- Mumbai Fire: अंधेरी में शॉपिंग एरिया में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
मुंबई फायर ब्रिगेड द्वारा आग को लेवल-1 की आग घोषित किया गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि अनीस कंपाउंड में स्लम में आग अचानक भड़क गई। आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है।
इससे पहले बुधवार को मुंबई में 29 मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई थी. अधिकारियों ने बताया कि हादसे की वजह से 10 निवासियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, क्योंकि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
पुलिस ने बताया कि घटना अंधेरी (Andheri) में लोखंडवाला परिसर (Lokhandwala Complex) में शिवशक्ति भवन (Shivshakti Building) की 24वीं मंजिल पर कॉमन पैसेज में देर रात करीब 1.45 बजे हुई। आग लगने के बाद इमारत से घना धुआं निकला था। सुबह सवा पांच बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
Published on:
26 Jan 2023 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
