
मुंबई के मलाड इलाके में गुरुवार दोपहर एक कमर्शियल बिल्डिंग में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों ने बताया कि आग मलाड पूर्व में सेंट्रल प्लाजा कॉम्प्लेक्स में लगी। फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी हुई है। अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।
आग दिंडोशी के शिवाजी नगर स्थित सेंट्रल प्लाजा कॉम्प्लेक्स में वर्धमान गारमेंट शॉप में लगी। जैसे ही स्थानीय लोगों ने दुकान से आग और धुआं निकलता देखा इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कम से कम 8 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। यह भी पढ़े-यूपी से ट्रेनिंग लेकर आए 'डॉक्टर' ने अंगूर के खेत में खोली ड्रग्स फैक्ट्री, छापेमारी में 252 करोड़ की 'म्याऊं म्याऊं' जब्त
रिपोर्ट के मुताबिक, आठ मंजिला व्यावसायिक इमारत की पांचवीं मंजिल पर आग लगी और फैलती चली गई। फ़िलहाल आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है। मौके पर फायर ब्रिगेड, पुलिस और बीएमसी के अधिकारी मौजूद है।
बीती रात भी उपनगरीय मलाड (पश्चिम) इलाके में बॉम्बे टॉकीज कंपाउंड में आग लग गई थी। बुधवार देर रात हुई इस घटना के बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों को त्वरित कार्रवाई के लिए मौके पर भेजा गया था। कुछ ही देर में आग बुझा दी गई। इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।
Published on:
28 Mar 2024 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
