15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai Ganpati Utsav : कोरोना के साये में सतर्कता और सादगी से मनेगा गणेशोत्सव

परंपरा नही टूटेगी, नियमों की पालना जरूरी मुख्यमंत्री की गणेश मंडलों से अपील भीड़, रैली, नाच -गाना नहीं होना चाहिए

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Binod Pandey

Jun 18, 2020

Mumbai Ganpati Utsav : कोरोना के साये में सतर्कता और सादगी से मनेगा गणेशोत्सव

Mumbai Ganpati Utsav : कोरोना के साये में सतर्कता और सादगी से मनेगा गणेशोत्सव

मुंबई. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गणेशोत्सव मंडलों से कोरोना नियमों के दायरे में रहकर और सरल और सादा तरीके से त्योहार मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि गणेशोत्सव महाराष्ट्र की संस्कृति है, परंपरा है। इसे किसी भी परिस्थिति में नहीं रोका जाएगा, लेकिन उत्सव मनाते समय सामाजिक रूप से हमे सचेत रहना होगा। महामारी के काल में त्योहार एसे मनाएं कि पूरी दुनिया में मिसाल बनें। इस बार गणोशोत्सव 22 अगस्त से शुरू होगा।

डिजीटल मंच से बैठक
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गुरुवार को गणेशोत्सव में कानून व्यवस्था समेत विभिन्न प्रबंधों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सरकार का सहयोग करने के लिए सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़े:-Indian Foreign Ministry का बयान- China ने एकतरफा यथास्थिति बदलने का किया प्रयास

सशर्त अनुमति होगी
उन्होंने कहा कि मुम्बई, पुणे सहित सभी मंडलों को सशर्त अनुमति दी जाएगी। भीड़, चमक -धमक, नाच -गाने आदि की अनुमति नही होगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा।

तडक -भड़क नहीं होगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहार को इस वर्ष हमेशा की तरह बहुत धूमधाम से नहीं मनाया जाएगा। महाराष्ट्र को अनलॉक कर फिर से हरिओम कर रहे हैं। कोरोना का खतरा खत्म नहीं हुआ है, कोई भीड़ नहीं होगी, कोई रैली नहीं होगी। सतर्कता के साथ त्योहार को बहुत ही सादगी के साथ मनाया जाना चाहिए।

ये लोग थे उपस्थित
बैठक में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, गृह मंत्री अनिल देशमुख, गृह राज्य मंत्री सतेज पाटिल और शंभुराज देसाई, मुंबई के महापौर किशोरी पेडणेकर, सांसद और विधायक, मुख्य सचिव अजोय मेहता सहित संबंधित विभाग के अधिकारी तथा मुम्बई सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति के अध्यक्ष नरेश दहिबावकर, राज्य भर के गणेश मंडल के प्रतिनिधि, मूर्तिकार संघ के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।