8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Mumbai: थाईलैंड वासी भी हुए गणपति बप्पा के भक्ति में लीन, देखें मुंबई के जुहू बीच से विसर्जन की तस्वीरें

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने निवास पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, "कोविड-19 के बाद पहली बार इतना बड़ा पर्व मनाया जा रहा है। मैं सभी से अपील करता हूं कि शांति के साथ विसर्जन हो।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 09, 2022

Ganpati Visarjan in Mumbai

Mumbai Ganpati Visarjan: महाराष्ट्र में 10 दिवसीय गणेशोत्सव के संपन्न होने के साथ ही मुंबई में विभिन्न जगहों पर स्थापित की गईं भगवान गणेश की मूर्तियों का विसर्जन किया जा रहा है। शुक्रवार सुबह से ही बप्पा को विदाई देने का सिलसिला जारी है। शहर में हर जगह गणेशोत्स्व की धूम है। लोग बप्पा के भक्ति में लीन है। इसमें सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशी नागरिक भी है।

थाईलैंड के कई निवासी आज मुंबई के जुहू समुद्र तट पर भगवान गणेश की मूर्ति को विसर्जित करने पहुंचे, उन्होंने बप्पा के विसर्जन से पहले पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की। बता दें कि मुंबई के सभी तटों पर प्रशासन ने बप्पा के विसर्जन के लिए विशेष इंतजाम किये हैं। यह भी पढ़े-Lalbaugcha Raja Visarjan: लालबाग के राजा पर भक्तों ने दिखाई अपार श्रद्धा, 8 करोड़ पहुंचेंगी दान पेटी की रकम!

वहीँ, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने निवास पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, "कोविड-19 के बाद पहली बार इतना बड़ा पर्व मनाया जा रहा है। मैं सभी से अपील करता हूं कि शांति के साथ विसर्जन हो। प्रदूषण कम हो पाए, उसका भी उपाय हम करेंगे।"

गौरतलब ही कि 10 दिवसीय गणेशोत्सव की शुरुआत 31 अगस्त को हुई थी। जबकि आज अनंत चतुर्दशी के मौके पर बप्पा को ढोल-नगाड़ों के साथ भक्त जुलूस निकालते हुए पास के जल निकायों तक ले जाते है और वहां उनका विसर्जन करते हैं।

महाराष्ट्र में इस साल गणेशोत्सव का आयोजन कोरोना वायरस महामारी की बंदिशों के बिना किया गया, इसलिए विसर्जन में बड़ी संख्या में लोग उमड़ रहे है। मुंबई में बप्पा का विसर्जन गिरगांव चौपाटी, शिवाजी पार्क, बांद्रा, जुहू और मलाड के अलावा 70 प्राकृतिक झीलों के साथ-साथ बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) द्वारा बनाए गए कृत्रिम तालाब में किया जाएगा।