17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई को मिलने वाला है एक और रेलवे टर्मिनस, परेल वर्कशॉप की जगह 5 प्लेटफॉर्म बनाने की योजना

Parel Terminus Central Railway: रेलवे ने परेल वर्कशॉप स्थल पर परेल टर्मिनस बनाने का फैसला लिया है। इस टर्मिनस का निर्माण इस साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 24, 2023

indian_railway.jpg

रेल बजट 2024

New Railway Terminus in Mumbai: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज रेलवे (CSMT) स्टेशन पर दबाव कम करने के लिए मध्य रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे प्रशासन ने परेल (Parel) में मध्य रेलवे (Central Railway) का एक नया टर्मिनस बनाने का निर्णय लिया है। यानी मुंबई को मध्य रेलवे का चौथा टर्मिनस मिलने वाला है।

वर्तमान में परेल में इस स्थान पर एक बड़ा रेलवे वर्कशॉप है। अब यहां की कुछ यूनिट्स को माटुंगा कारशेड में शिफ्ट किया जाएगा। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रतिदिन 88 लंबी दूरी की ट्रेनें आती-जाती हैं। इसलिए यहां दिनभर भारी लोड होता है। यह भी पढ़े-Pune: अमरावती के पुलिस कमिश्नर भरत गायकवाड ने पत्नी और भतीजे की हत्या की, फिर खुद को मारी गोली

इसके अलावा, अगर दादर से सीएसएमटी स्टेशन के बीच कुछ तकनीकी समस्या आती है तो इसका असर सभी ट्रेनों के शेड्यूल पर पड़ता है। इसके चलते कई लंबी दूरी की यात्री ट्रेनें व मुंबई लोकल ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है। इन सभी कठिनाइयों को दूर करने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा परेल में एक नया टर्मिनस बनाने का निर्णय लिया गया है।

छत्रपति शिवाजी महाराज रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेनों के साथ-साथ लंबी दूरी की ट्रेनों की भी भारी भीड़ रहती है। इसे कम करने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा परेल वर्कशॉप स्थल पर परेल टर्मिनस बनाने का फैसला लिया गया है। इस टर्मिनस का निर्माण इस साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। वर्तमान में मुंबई में मध्य रेलवे के केवल तीन टर्मिनस हैं।

इनमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर टर्मिनस और लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) शामिल हैं। इसलिए इन स्टेशनों पर भारी दबाव होता है। इसमें से 88 लंबी दूरी के ट्रेनें CSMT स्टेशन से प्रतिदिन आती-जाती हैं। जबकि यहां से 1200 से ज्यादा उपनगरीय ट्रेनें यानी मुंबई लोकल ट्रेनें चलती हैं।

बताया जा रहा है कि रेलवे प्रशासन परेल टर्मिनस का काम एक साल के अंदर पूरा करने की तैयारी कर रही है। मुंबई के इस नए रेलवे टर्मिनस के लिए परेल रेलवे वर्कशॉप की 19 एकड़ की जगह का चयन किया गया है। परेल टर्मिनस पर लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए पांच प्लेटफार्म बनाने की योजना है।

इसमें डिब्बों को खड़ा करने के लिए पांच स्टेबलिंग लाइनें बनाई जाएंगी और ट्रेनों के रखरखाव और उनकी तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए पांच पिट लाइनें भी बनाई जाएंगी। इसके लिए रेलवे की ओर से 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।