26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई-गोवा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, सरकारी बस कंटेनर से टकराई, 15 से ज्यादा यात्री घायल

Mumbai-Goa Expressway Accident : महाराष्ट्र परिवहन की एक बस आज सिंधुदुर्ग में एक कंटेनर से टकरा गई। सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 15, 2024

ST Bus accident

ST Bus Accident : महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले (Sindhudurg News) में रविवार को महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक बस हादसे का शिकार बन गई। गनीमत रही की इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद सिंधुदुर्ग पुलिस और एसटी अधिकारी मौके पर पहुंचे।

एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई गोवा एक्सप्रेसवे पर कसाल में एसटी बस का एक्सीडेंट हो गया। राज्य परिवहन की बस एक्सप्रेसवे पर खड़े एक कंटेनर से टकरा गई। इससे बस में सवार 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। दुर्घटना के समय बस में करीब 40 यात्री सवार थे।

यह भी पढ़े-टायर फटा… और चलती 'शिवशाही' बस बन गई आग का गोला, बाल-बाल बचे 21 यात्री, सामने आया वीडियो

मालवण-कोल्हापुर-तुलजापुर एसटी बस ने हाईवे पर खड़े एक कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी। यह हादसा रविवार सुबह आठ बजे के करीब हुआ। हादसे में घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

इससे पहले मंगलवार तड़के ठाणे शहर में एक एसटी बस के मेट्रो ट्रेन के निर्माणाधीन खंभे से टकरा जाने से 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे घोड़बंदर रोड पर ओवला गांव के पास हुई। सामने से आ रहे एक ट्रक से टक्कर होने से बचने के लिए चालक ने बस को दूसरी तरफ मोड़ा, जिससे बस खंभे से टकरा गई।