
ST Bus Accident : महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले (Sindhudurg News) में रविवार को महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक बस हादसे का शिकार बन गई। गनीमत रही की इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद सिंधुदुर्ग पुलिस और एसटी अधिकारी मौके पर पहुंचे।
एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई गोवा एक्सप्रेसवे पर कसाल में एसटी बस का एक्सीडेंट हो गया। राज्य परिवहन की बस एक्सप्रेसवे पर खड़े एक कंटेनर से टकरा गई। इससे बस में सवार 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। दुर्घटना के समय बस में करीब 40 यात्री सवार थे।
मालवण-कोल्हापुर-तुलजापुर एसटी बस ने हाईवे पर खड़े एक कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी। यह हादसा रविवार सुबह आठ बजे के करीब हुआ। हादसे में घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
इससे पहले मंगलवार तड़के ठाणे शहर में एक एसटी बस के मेट्रो ट्रेन के निर्माणाधीन खंभे से टकरा जाने से 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे घोड़बंदर रोड पर ओवला गांव के पास हुई। सामने से आ रहे एक ट्रक से टक्कर होने से बचने के लिए चालक ने बस को दूसरी तरफ मोड़ा, जिससे बस खंभे से टकरा गई।
Published on:
15 Sept 2024 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
