
जालना-सीएसएमटी वंदे भारत एक्सप्रेस
Mumbai-Goa Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह गोवा की पहली और देश की 19वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी. यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) और गोवा के मडगांव के बीच चलेगी।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा, पीएम मोदी 3 जून को सुबह 10:30 बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मडगांव रेलवे स्टेशन से गोवा की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। खबर है कि सेमी हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई-गोवा के व्यस्त रूट पर 5 जून से यात्रियों के लिए शुरू की जाएगी। यह भी पढ़े-वंदे भारत ट्रेन महाराष्ट्र में पर्यटन और आध्यात्मिकता को करेगी बूस्ट, मुंबई में बोले PM मोदी
मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन की टिकट की कीमत कितनी होगी?
मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन का सफ़र लगभग साढ़े सात घंटे में पूरा होगा, जो वर्तमान में इन दोनों स्थानों के बीच चलने वाली सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग एक घंटे कम है। अभी तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) इतनी ही दूरी (765 किमी) तय करने में 8 घंटे 50 मिनट का समय लेती है।
आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट के मुताबिक, तेजस एक्सप्रेस (22119 Mao Tejas EXP) से मुंबई-गोवा के लिए एसी चेयर कार टिकट की कीमत 1,610 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार की कीमत 3,130 रुपये है। लेकिन वंदे भारत का किराया तेजस से अधिक होने की संभावना है।
मुंबई से गोवा के लिए कब चलेगी वंदे भारत?
रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन सीएसएमटी से सुबह 5:25 बजे रवाना होगी। जबकि दोपहर 1:15 बजे गोवा के मडगाँव (Madgao) स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन मडगांव से दोपहर 2.35 बजे रवाना होगी और रात 10.25 बजे मुंबई (सीएसएमटी स्टेशन) पहुंचेगी।
मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी। इस ट्रेन का दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड, रत्नागिरी, कंकावली और थिविम में स्टॉप हो सकता है। बता दें कि रेलवे ने अभी तक इसका टाइम-टेबल जारी नहीं किया है।
मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन की बुकिंग कब से शुरू होगी?
मालूम हो कि मुंबई-गोवा वाया कोंकण वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है। लेकिन एक या दो दिन में आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट- www.irctc.co.in व स्टेशन पर टिकट बुकिंग केंद्र से रिजर्वेशन कराया जा सकेगा।
बता दें कि 180 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन वर्ल्ड क्लास सुविधाओं और कवच तकनीक जैसी उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस है। स्वदेश में निर्मित इस ट्रेन से दोनों राज्यों में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
Published on:
02 Jun 2023 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
