18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तकनीकी खराबी से फिर बिगड़ा मुंबई लोकल का शेड्यूल, हार्बर लाइन 30 मिनट तक ठप

Mumbai Local Train News: छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से शुरू होने वाली हार्बर लाइन पर मुंबई उपनगरीय लोकल ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गईं है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 16, 2023

mumbai_local_train_news.jpg

मुंबई में फिर चरमराई सेंट्रल रेलवे की लोकल सेवा

Mumbai Harbor Line Local Train Delay: मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन सेवा सोमवार को तकनीकी खराबी के चलते ठप पड़ गई। बताया जा रहा है कि आज दोपहर हार्बर लाइन पर ओवरहेड वायर से जुड़ी तकनीकी समस्या के कारण सीएसटीएम (CSTM) हार्बर रूट की लोकल ट्रेनों का यातायात बाधित हो गया। हालांकि खराबी की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन सक्रीय हो गया और समस्या को कुछ देर में दूर कर दिया गया। चूंकि तब तक लोकल ट्रैफिक का शेड्यूल बिगड़ चुका था और अब हार्बर लाइन की ट्रेनें काफी देरी से चल रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से शुरू होने वाली हार्बर लाइन पर मुंबई उपनगरीय लोकल ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गईं है। सीएसएमटी से चलने वाली हार्बर लाइन की लोकल ट्रेनें दोपहर 3 बजकर 40 मिनट से दोपहर 4 बजकर 10 मिनट के बीच पूरी तरह से बंद रही। यह भी पढ़े-मुंबई लोकल ट्रेन में 19 वर्षीय युवती को आया अटैक, दो महिला टीसी ने बचाई जान!

शहर के रेय रोड स्टेशन (Reay road station) के पास ओवरहेड (ओएचई) वायर पर बाहरी केबल लटकने के कारण लोकल सेवाएं रोकी गईं थी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि केबल को हटा दिया गया है और लोकल सेवाएं बहाल कर दी गईं।

इस ब्रेकडाउन के कारण सीएसएमटी से आने और जाने वाली ट्रेनें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। करीब 30 मिनट के बाद कतार में लगी लोकल ट्रेने शुरू हो गयीं है, जबकि कई प्रमुख प्लेटफॉर्म भी यात्रियों से भर गए हैं। चूंकि पीक आवर्स में लोकल ट्रेनों के लेट होने से अब घर लौटने वाले लोगों की परेशानी बढ़ने की उम्मीद है।