scriptMumbai jumbo covid center scam Sujit Patkar got Rs 33 crore tender using sanjay raut name | COVID Scam: संजय राउत की वजह से सुजित पाटकर को मिला 33 करोड़ का टेंडर? ED का बड़ा खुलासा | Patrika News

COVID Scam: संजय राउत की वजह से सुजित पाटकर को मिला 33 करोड़ का टेंडर? ED का बड़ा खुलासा

locationमुंबईPublished: Oct 02, 2023 03:42:30 pm

Submitted by:

Dinesh Dubey

Sanjay Raut: ईडी ने दावा किया है कि सुजित पाटकर ने खुद कई खुलासे किए हैं। इसलिए अब इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी।

sanjay_raut_sujit_patkar_arrested.jpg
मुंबई जंबो कोविड सेंटर घोटाला
Mumbai COVID Center Scam: मुंबई जंबो कोविड सेंटर घोटाला मामले में बड़ी खबर है। उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के करीबी सुजित पाटकर (Sujit Patkar) के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दायर कर दी है। जिसमें कहा गया है कि आरोपी सुजित पाटकर ने कोरोना महामारी के दौरान अतिरिक्त महापालिका आयुक्त संजीव जयसवाल से मिलने के लिए शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत की पहचान का इस्तेमाल किया था। ईडी ने पाटकर को इस मामले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering) में गिरफ्तार भी किया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.