
Kurla Complex Building Collapse
Kurla Building Collapse: मुंबई के कुर्ला (पूर्व) में नाइक नगर इलाके में बीती रात एक चार मंजिला इमारत गिरने से कई परिवारों की खुशियां उजड़ गई। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है, जबकि अभी भी मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की संभावना है। फ़िलहाल मौके पर बचाव अभियान जारी है।
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने बताया कि 9 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने फायर ब्रिगेड और NDRF से अनुरोध किया है कि खोज और बचाव अभियान सावधानी से किया जाएं, क्योंकि अंदर कुछ लोग जीवित हो सकते हैं। नगर निकाय मामले की जांच करेगा। यह भी पढ़ें-Maharashtra News: सांगली में परिवार के 9 सदस्यों की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या थी, पुलिस ने किया चौका देने वाला खुलासा
इस हादसे के कुछ ही घंटे बाद बीएमसी ने मंगलवार को परिसर में तीन अन्य जर्जर इमारतों को ध्वस्त करने का आदेश दिया। डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर वी.वी शंकरवार ने कहा “2016 में हमने एक नोटिस जारी किया था कि ये इमारतें जर्जर है, लेकिन उनके ऑडिटर ने एक स्टेटमेंट दिया कि इनकी मरम्मत हो सकती है। लेकिन इस इमारत की कभी मरम्मत नहीं की गई। इस इमारत में मजदूर किराए पर रहते थे।“
मुंबई की कलेक्टर निधि चौधरी ने कहा “यह जगह सरकार ने 1966 में दी थी और यह इमारत 1975 में बनी थी। मुझे बीएमसी के अधिकारियों ने बताया है कि इस इमारत को बीच में एक बार टूटा-फूटा बताया था लेकिन इसको एक ऑडिट द्वारा इसे मरम्मत योग्य बताया है। इमारतों को टूटा-फूटा घोषित करना यह बीएमसी काम है।“
वहीँ, शिवसेना के बागी विधायक मंगेश कुडालकर ने बताया कि कुर्ला में इमारत गिरने की दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
महाराष्ट्र मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं यहां कल रात भी आया था और बचाव अभियान जारी है। 2-3 लोग यहां से जिंदा निकले हैं, शायद और भी लोग निकल सकते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि मलबे से सभी सुरक्षित निकले।"
Published on:
28 Jun 2022 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
