2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai: स्‍पेशल बर्थडे गिफ्ट देने का वादा कर एयर होस्‍टेस के खाते से गायब किए लाख रुपए, केस हुआ दर्ज

मुंबई में साइबर ठगों ने एक एयर होस्‍टेस को ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी के नाम पर फ्री बर्थडे गिफ्ट देने का लालच देकर लाखों की ठगी कर ली है। महिला ने गिफ्ट पाने के लिए ऑनलाइन महज 5 रुपए का भुगतान करने के लिए कहा और अकाउंट से एक लाख रुपये गायब हो गए। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

2 min read
Google source verification
fraud.jpg

Fraud

मुंबई में एक एयर होस्‍टेस को साइबर ठगों ने फ्री का गिफ्ट देने के बहाने बैंक खाते से एक लाख रुपए गायब कर लिए। एयर होस्‍टेस को इस ठगी का पता तब लगा, जब उसके खाते से पैसे कट गए। इस संबंध में एयर होस्‍टेस ने भांडुप पुलिस थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि ठगों ने ऑनलाइन खरीददारी करने वाली एक एप पर उसका बर्थडे गिफ्ट देने के नाम पर उसके ही खाते से 1 लाख रुपए गायब कर दिए। मुंबई पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में लगी है।

पुलिस ने बताया कि भांडुप में रहने वाली शिकायतकर्ता पेशे से एयर होस्‍टेस है। महिला अक्सर एक नामी ऑनलाइन शॉपिंग एप से ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदती है। उस एप से महिला को कई बार अलग-अलग गिफ्ट वाउचर भी मिलते हैं। यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी ने मुंबई को लेकर बताया अपना सपना, CM शिंदे से शेयर किया पुणे-औरंगाबाद की तस्वीर बदलने वाला आईडिया

पीड़िता ने भांडुप पुलिस को बताया कि 2 जुलाई को इसी ऑनलाइन एप की तरफ से उसे एक ई-मेल आया था। उस मेल लिखा था कि इस महीने आपका बर्थ-डे है, इसलिए कंपनी की तरफ से आपको स्‍पेशल बर्थडे गिफ्ट भेजा जा रहा है। इसके अगले दिन वह काम पर थी, तब महिला के पति ने उसे मोबाइल पर एक मैसेज भेजा। उन्‍होंने बताया कि घर पर एक गिफ्ट आया था, लेकिन तुम नहीं थी, इसलिए डिलीवरी बॉय उसे वापस ले गया।

महिला ने आगे बताया कि जब वह 7 जुलाई को वापस घर आई तो उस ईमेल में दिए गए एक नंबर पर उसने कांटेक्ट किया जो कूरियर ऑफिस का बताया गया था। फोन उठाने वाले ने महिला से कहा कि अब आपको लेट फीस जमा करना होगा, लेट फीस जमा करने के बाद ही आपको आपका गिफ्ट मिलेगा। थोड़ी देर के बाद महिला को एक लिंक भेजा गया। महिला ने लिंक पर क्लिक करके अपने बैंक की सारी डिटेल्स भर कर जैसे ही 5 रुपए भरे उसके बैंक खाते से 1 लाख रुपए कट गए। इसके बाद महिला ने जब उस नंबर पर दोबारा फोन किया तो वह नंबर भी बंद हो गया। पुलिस ने कहा कि अभी तक जांच में पता चला है कि कंपनी के नाम पर भेजा गया ईमेल भी साइबर ठगों ने ही भेजा था। अब पूरे मामले की जांच की जारी है।