
मुंबई लोकल ट्रेन
Travel Without Local Ticket: मध्य रेलवे (Central Railway) के मुंबई मंडल के ठाणे रेलवे स्टेशन (Thane Station) पर सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान स्टेशन पर 120 टिकट चेकिंग स्टाफ और 30 आरपीएफ (RPF) जवान तैनात किये गए। इससे बिना टिकट वाले यात्रियों में हड़कंप मचा रहा।
अधिकारिक बयान के मुताबिक, रेलवे के 120 टिकट चेकिंग स्टाफ और तीन अधिकारियों और 30 आरपीएफ की टीम के साथ ठाणे रेलवे स्टेशन पर 9 अक्टूबर को गहन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक ही दिन में बिना टिकट व अनधिकृत तौर पर यात्रा करने के 3092 मामले पकड़े गए। जिनसे कुल 8,66,405 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। यह भी पढ़े-Mumbai Local: पश्चिम रेलवे का 10 दिन का ब्लॉक, 250 लोकल ट्रेनें रद्द, 61 मेल-एक्सप्रेस भी कैंसिल
बिना टिकट AC लोकल से सफर पड़ा महंगा!
पश्चिम रेलवे ने भी बेटिकट यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए कई बार गहन टिकट जांच अभियान चलाया। अप्रैल से सितंबर 2023 तक कुल 81.18 करोड़ रुपये की जुर्माना राशि वसूली गयी है। जिसमें मुंबई उपनगरीय खंड से प्राप्त 20.74 करोड़ रुपये भी शामिल है।
पश्चिम रेलवे के मुताबिक, सितंबर में 1.64 लाख बिना टिकट व अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे 9.50 करोड़ रुपये की राशि वसूल की गई। इसके अलावा, सितंबर के महीने में पश्चिम रेलवे ने मुंबई उपनगरीय खंड पर 53,000 से अधिक यात्रियों पकड़ा और 2.34 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला।
एसी लोकल में पकड़े गए इतने यात्री-
वहीं, एसी लोकल ट्रेनों में अप्रैल से सितंबर के दौरान 38000 से अधिक अनधिकृत यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया। रेलवे ने जुर्माने के तौर पर 126.13 लाख रुपये वसूल किये है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 140 फीसदी अधिक है।
बता दें कि रेलवे की ओर से टिकट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर लोकल ट्रेनों, मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों, प्लेटफार्म पर गहन टिकट जांच अभियान चलाया जाता है। रेलवे ने यात्रियों से किसी भी असुविधा से बचने और सम्मानपूर्वक यात्रा करने के लिए उचित और वैध टिकट के साथ यात्रा करने की अपील की है।
Published on:
10 Oct 2023 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
