13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: मुंबई लोकल ट्रेन में खतरनाक स्टंट करते समय युवक के साथ हादसा, हाथ-पैर कटे

Mumbai Local Train Stunt : रेलवे ने यात्रियों से स्टंटबाजी जैसी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत 9004410735 पर देने का अनुरोध किया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 28, 2024

Mumbai local train accident

Mumbai Local Video : मुंबई लोकल ट्रेन को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की जीवनरेखा माना जाता है। 70 लाख से अधिक यात्री प्रतिदिन मध्य रेलवे तथा पश्चिमी रेलवे द्वारा संचालित उपनगरीय सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में कुछ लापरवाह लोकल ट्रेन यात्रियों की वजह से अक्सर हादसे भी होते है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मुंबई के हार्बर लाइन नेटवर्क के शिवडी स्टेशन पर चलती लोकल ट्रेन के बाहर लटकर एक युवक खतरनाक स्टंट करता दिख रहा है।

यह भी पढ़े-52 साल का 'चुलबुल पांडे', 21 साल की गर्लफ्रेंड… पुलिस ने टैटू से सुलझाई हिस्ट्रीशीटर की मर्डर मिस्ट्री

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मध्य रेलवे (सीआर) की ओर से त्वरित कार्रवाई शुरू की गई। सीआर ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जब मामले की जांच शुरू की गई तो बेहद चौंकाने वाला सच सामने आया।

वायरल वीडियो में स्टंट करने वाले की पहचान कर ली गई। जब अधिकारी उसके घर गए तो स्टंटबाज युवक उन्हें बिस्तर पर मिला। दरअसल एक स्टंट के दौरान वह हादसे का शिकार बन गया और विकलांग हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि युवक का वायरल वीडियो इसी साल मार्च महीने का है। अप्रैल में एक और स्टंट करने के दौरान वह लोकल ट्रेन की चपेट में आ गया और उसने अपना एक हाथ और पैर खो दिया।

इस बीच, रेलवे ने ऐसे जोखिम भरे व्यवहार के खिलाफ कड़ी चेतावनी जारी की है। ऐसी हरकतों से अन्य यात्रियों को भी नुकसान पहुंच सकता है। मध्य रेलवे ने एक बयान में कहा कि यात्रियों की सुरक्षा भारतीय रेलवे के लिए सर्वोपरि है और हम सुरक्षित यात्रा माहौल सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करना जारी रखेंगे।

रेलवे ने ट्रेनों या प्लेटफार्मों पर स्टंट नहीं करने की अपील की है। साथ लोगों से ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत 9004410735 या 139 पर देने का अनुरोध किया है।