
मुंबई लोकल ट्रेन
Mumbai Local Train Schedule Anant Chaturdashi: अनंत चतुर्दशी 2023 (Ganapati Visarjan) यानी गुरुवार को गणपति बप्पा की विदाई होने वाली है। इसके मद्देनजर बड़ी संख्या में लोग मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) से यात्रा करेंगे। गणपति विसर्जन (अनंत चतुर्थी) के मौके पर मुंबई, ठाणे, पालघर जिलों के यात्रियों की सुविधा के लिए मध्य रेलवे (Central Railways) और पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने आधी रात के बाद 18 विशेष लोकल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
मध्य रेल ने गणेश विसर्जन 2023 के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए 28-29 सितंबर की मध्यरात्रि को सीएसएमटी (CSMT)-कल्याण (Kalyan), सीएसएमटी-ठाणे (Thane), सीएसएमटी-बेलापुर (Belapur) स्टेशनों के बीच 10 उपनगरीय विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह भी पढ़े-Mumbai Rains: मुंबई, ठाणे-पालघर में 48 घंटे झमाझम बारिश, बादलों की गड़गड़ाहट के बीच बप्पा की विदाई!
इन दस स्पेशल लोकल ट्रेनों को सेंट्रल लाइन के मेन लाइन (Main Line) और हार्बर लाइन (Harbour Line) पर चलाया जाएगा। मध्य रेलवे ने बताया कि यह विशेष उपनगरीय ट्रेनें 29 सितंबर को धीमी लोकल के तौर पर चलेंगी, जो सभी स्टेशनों पर रुकेंगी।
स्पेशल मुंबई लोकल ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान का समय और पूरा शेड्यूल यहां देखें–
मेन लाइन - डाउन विशेष:
सीएसएमटी-कल्याण विशेष सीएसएमटी से 01.40 बजे प्रस्थान करेगी और 03.10 बजे कल्याण पहुंचेगी।
सीएसएमटी-ठाणे विशेष सीएसएमटी से 02.30 बजे प्रस्थान करेगी और 03.30 बजे ठाणे पहुंचेगी।
सीएसएमटी-कल्याण विशेष सीएसएमटी से 03.25 बजे प्रस्थान करेगी और 4.55 बजे कल्याण पहुंचेगी।
मेन लाइन-अप विशेष:
कल्याण-सीएसएमटी विशेष कल्याण से 00.05 बजे प्रस्थान करेगी और 01.30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
ठाणे-सीएसएमटी विशेष ठाणे से 01.00 बजे प्रस्थान करेगी और 02.00 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
ठाणे-सीएसएमटी विशेष ठाणे से 02.00 बजे प्रस्थान करेगी और 03.00 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
हार्बर लाइन - डाउन विशेष:
सीएसएमटी-बेलापुर विशेष सीएसएमटी से 01.30 बजे प्रस्थान करेगी और 02.35 बजे बेलापुर पहुंचेगी।
सीएसएमटी- बेलापुर विशेष सीएसएमटी से 02.45 बजे प्रस्थान करेगी और 03.50 बजे बेलापुर पहुंचेगी।
हार्बर लाइन- अप विशेष:
बेलापुर - सीएसएमटी विशेष बेलापुर से 01.15 बजे प्रस्थान करेगी और 02.20 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
बेलापुर - सीएसएमटी विशेष बेलापुर से 02.00 बजे प्रस्थान करेगी और 03.05 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
पश्चिम रेलवे चलाएगी 8 स्पेशल लोकल ट्रेनें-
यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने 28/29 सितंबर की मध्यरात्रि को चर्चगेट तथा विरार स्टेशनों के बीच 8 गणपति विशेष लोकल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। अप दिशा में पहली विशेष लोकल ट्रेन विरार से 00.15 बजे प्रस्थान करेगी और 01.52 बजे चर्चगेट पहुँचेगी, दूसरी विशेष लोकल ट्रेन विरार से 00.45 बजे प्रस्थान करेगी और 02.22 बजे चर्चगेट पहुँचेगी, तीसरी विशेष लोकल ट्रेन विरार से 01.40 बजे प्रस्थान करेगी और 03.15 बजे चर्चगेट पहुँचेगी तथा चौथी विशेष लोकल ट्रेन विरार से 03.00 बजे प्रस्थान करेगी और 04.40 बजे चर्चगेट पहुँचेगी।
इसी प्रकार, डाउन दिशा में पहली विशेष लोकल ट्रेन चर्चगेट से 01.15 बजे प्रस्थान करेगी और 02.50 बजे विरार पहुँचेगी, दूसरी विशेष लोकल ट्रेन चर्चगेट से 01.55 बजे प्रस्थान करेगी और 03.32 बजे विरार पहुँचेगी, तीसरी विशेष लोकल ट्रेन चर्चगेट से 02.25 बजे प्रस्थान करेगी और 04.02 बजे विरार पहुँचेगी तथा चौथी विशेष लोकल ट्रेन चर्चगेट से 03.20 बजे प्रस्थान करेगी और 04.58 बजे विरार पहुँचेगी। ये विशेष ट्रेनें चर्चगेट और विरार के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेंगी।
Updated on:
27 Sept 2023 07:44 pm
Published on:
27 Sept 2023 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
