
रविवार को बाहर जाने का है प्लान? देखें मेगाब्लॉक का शेड्यूल
Mumbai Harbor Line Local Train Delay: मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन सेवाएं गुरुवार को तकनीकी खराबी के चलते लड़खड़ा गई। बताया जा रहा है कि आज सुबह हार्बर लाइन पर जुईनगर (Juinagar Railway Station) में सिग्नल सिस्टम में खराबी आने के कारण हार्बर रूट की लोकल ट्रेनों का यातायात बाधित हो गया। हालांकि खराबी की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन ने तुरंत सिस्टम को दुरुस्त कर लिया। चूंकि लोकल ट्रैफिक पर इसका असर दोपहर तक देखने को मिल रहा है और अभी भी हार्बर लाइन की ट्रेनें देरी से चल रही है।
खबरों के मुताबिक, इस तकनीकी समस्या के चलते आज सुबह काम के लिए निकले मुंबईकरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हार्बर लाइन के ठाणे, वाशी, नेरूल आदि प्रमुख रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म यात्रियों से भर गए। यह भी पढ़े-मुंबई: लोअर परेल में बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, आसमान में छाया काले धुएं का गुबार
मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब 6 बजे जुईनगर में सिग्नल सिस्टम में खराबी आ गई। इससे इस रूट पर कुछ देर के लिए यातायात ठप हो गया। रेल प्रशासन ने बताया कि इससे सीएसटी से वाशी और ठाणे से नेरूल लाइन पर लोकल ट्रेनों का यातायात प्रभावित हुआ. हालांकि सुबह करीब सात बजे रेल प्रशासन ने सिग्नल सिस्टम को दुरुस्त कर लिया। लेकिन तब तक हार्बर लाइन का पूरा टाइम टेबल बिगड़ चूका था।
इस बीच, इसका असर मध्य रेलवे के यातायात पर भी हुआ। सेंट्रल लाइन की लोकल ट्रेनें भी 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही हैं। रेलवे ने दावा किया है कि कुछ देर में लोकल ट्रेनों का संचालन सामान्य हो जाएगा।
Published on:
15 Dec 2022 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
