
मुंबई में फिर चरमराई सेंट्रल रेलवे की लोकल सेवा
Mumbai Local Train Delayed: मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन सेवाएं सोमवार सुबह एक मालगाड़ी के इंजन में तकनीकी खराबी आने से लड़खड़ा गई। बताया जा रहा है कि मध्य रेलवे के बदलापुर-अंबरनाथ स्टेशनों के बीच अचानक मालगाड़ी के रुकने से पूरी कर्जत-बदलापुर अप लाइन करीब डेढ़ घंटे के लिए बाधित हो गई। रेलवे ने मौके पर एक रिलीफ इंजन भेजा और करीब सुबह 10 बजे मालगाड़ी रवाना हुई। इससे कल्याण से कर्जत तक कई लोकल ट्रेनों व कुछ एक्सप्रेस ट्रेन की कतार लग गई। वहीं पीक ऑवर में हुई इस घटना के कारण प्लेटफॉर्म भी यात्रियों से खचाखच भर गए।
मध्य रेलवे (Central Railway) के बदलापुर-अंबरनाथ सेक्शन के बीच आज सुबह 8.40 बजे इंजन खराब होने से एक मालगाड़ी फंस गई। जिससे अप कर्जत-बदलापुर सेक्शन के बीच उपनगरीय लोकल ट्रेनें और मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का यातायात प्रभावित हुआ। इसके चलते सुबह काम के लिए निकलने वाले यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई। अभी भी सेंट्रल रेलवे पर 10 से 15 मिनट की देरी से लोकल ट्रेनें चल रही है। यह भी पढ़े-Mumbai Local Train: अंबरनाथ में पटरी से उतरी लोकल ट्रेन, 2 घंटे ठप रहा ट्रैफिक, सेंट्रल लाइन का शेड्यूल बिगड़ा
रेलवे ने बताया कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण इंजन मालगाड़ी को खींचने में असमर्थ हो गया था। जिसके बाद एक दूसरे इंजन को कल्याण से बदलापुर भेजा गया। सुबह 10 बजे रिलीफ इंजन के साथ मालगाड़ी रवाना हुई। और मुंबई आने वाली बाधित अप लाइन शुरू हुई।
हालांकि इस दौरान ठाणे, कल्याण, डोंबिवली, टिटवाला, कसारा से लोकल ट्रेनें चलती रहीं। लेकिन कर्जत-कल्याण के बीच लोकल सेवा काफी प्रभावित हुई है। हालांकि अब मालगाड़ी हटा दी गई है और रेल यातायात सुचारु होने में थोड़ा वक्त लगेगा।
मुंबई और इससे सटे ठाणे जिले में दो दिन पहले ही मॉनसूनी बारिश की शुरुआत हुई। हालांकि पूरे महाराष्ट्र में कल मॉनसून ने दस्तक दिया। ऐसे में बारिश शुरू होते ही मध्य रेलवे का यातायात बाधित होने से यात्रियों में नाराजगी है। लोकल ट्रेनों के देरी से चलने से स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है।
Published on:
26 Jun 2023 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
