
मुंबई लोकल ट्रेन
Mumbai Local Train Megablock on Sunday: मुंबई लोकल ट्रेन से रविवार यानी 5 नवंबर को कहीं जाने की योजना है तो यह खबर आपके लिए पढ़ना जरुरी है। दरअसल, मुंबई लोकल ट्रेन के मेन लाइन (मध्य रेलवे) पर मेगाब्लॉक होने वाला है। अधिकारिक बयान के अनुसार, सेंट्रल रेलवे ने विभिन्न इंजीनियरिंग और रखरखाव कार्यों को करने के लिए ब्लॉक घोषित किया है।
मध्य रेलवे के मुताबिक, 4, 5 और 11 नवंबर (शनिवार/रविवार रात) को 00.35 बजे से 04.35 बजे तक माटुंगा और भायखला के बीच अप और डाउन फास्ट लाइन प्रभावित होगी। इस वजह से कई लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी और अधिकांश लोकल ट्रेनें देरी से चल सकती है। यह भी पढ़े-Premier Padmini: मुंबई की शान 'काली पीली' टैक्सी का सफर 6 दशक बाद खत्म!
अप मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट डाईवर्जन
मेगा ब्लॉक अवधि के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पहुंचने वाली अप मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को माटुंगा और भायखला के बीच अप स्लो लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा और प्लेटफ़ॉर्म नंबर-3 पर दादर में डबल हॉल्ट दिया जाएगा। इस वजह से वें ट्रेनें 10 से 15 मिनट की देरी से पहुंचेगी।
जबकि, ब्लॉक अवधि के दौरान डाउन मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को माटुंगा और भायखला के बीच डाउन स्लो लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा और प्लेटफ़ॉर्म नंबर 1 पर दादर में डबल हॉल्ट दिया जाएगा। जिस वजह से ये ट्रेने इगतपुरी, लोनावला और रोहा में अपने निर्धारित समय से 10 से 15 मिनट देरी से पहुंचेगी।
कुर्ला-वाशी अप और डाउन हार्बर लाइन सुबह 11.10 बजे से शाम 4.10 बजे तक
सुबह 10.34 बजे से दोपहर 3.36 बजे तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से पनवेल/बेलापुर के लिए छूटने वाली डाउन हार्बर लाइन लोकल ट्रेने और सुबह 10.16 बजे से दोपहर 3.47 बजे तक बेलापुर से छूटने वाली सीएसएमटी के लिए अप हार्बर लाइन लोकल सेवाएं रद्द रहेंगी।
वहीँ, ब्लॉक अवधि के दौरान सीएसएमटी-कुर्ला खंड पर विशेष उपनगरीय ट्रेनें चलेंगी। इस दौरान ठाणे-वाशी और नेरुल स्टेशनों के बीच ट्रांसहार्बर लोकल सेवाएं सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेंगी। जिससे यात्रियों को परेशानी नहीं होगी।
Published on:
03 Nov 2023 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
