
ईट भट्टा पर कार्रवाई करते प्रशासनिक अधिकारी,ईट भट्टा पर कार्रवाई करते प्रशासनिक अधिकारी,,,
Madh Illegal Studios Demolished: मुंबई उपनगर के मढ़-मार्वे में बने दर्जनों अवैध स्टूडियो के खिलाफ बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने शुक्रवार को तोड़क कार्रवाई शुरू कर दी है। बीएमसी ने आज सुबह से के इस क्षेत्र में अवैध रूप से निर्मित कई फिल्म स्टूडियो को ध्वस्त किया है। बीएमसी के एक्शन के बीच इस मामले को उठाने वाले बीजेपी नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) भी मढ़ पहुंचे।
मीडिया से बात करते हुए किरीट सोमैया ने कहा, “उद्धव ठाकरे सरकार के भ्रष्टाचार का स्मारक समंदर की ज़मीन पर बनाए गए। आदित्य ठाकरे ने इस जगह का दौरा किया था और उनके सामने यह स्टूडियो बने थे। 24 महीनें तक हमने संघर्ष किया और हमें न्याय मिला जब नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इन्हें ध्वस्त करने का निर्णय लिया।“ यह भी पढ़े-Mumbai: मढ़-मार्वे और अन्य इलाकों में बने 49 अवैध स्टूडियो की होगी जांच, एक हजार करोड़ के घोटाले का है आरोप
बीएमसी कमिश्नर को सब पता था- सोमैया
सोमैया ने बीएमसी प्रमुख इकबाल सिंह चहल पर भी आरोप लगाये है। उन्होंने कहा, “बीएमसी कमिश्नर इकबाल चहल को इस अवैध निर्माण वाले घोटाले के बारे में पता था, लेकिन उन्होंने कार्रवाई नहीं की। हमने अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिसने बीएमसी से सवाल किया कि अवैध निर्माण की अनुमति कैसे दी गई। सीएम और डिप्टी सीएम से इसकी जांच के आदेश देने का अनुरोध किया। तभी यह कार्रवाई हुई।
मालूम हो कि अरब सागर के समुद्र तटों और अन्य मनोहारी दृश्यों के कारण यह स्थान फिल्म आदि की शूटिंग के लिए फेमश हैं। पिछले साल बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने यहां एक हज़ार करोड़ रुपये का स्टूडियो घोटाला होने का आरोप लगाया था। जिसके बाद इस मामले की जांच शुरू की गई थी।
सोमैया ने आरोप लगाया है कि 2021 में पर्यावरण विभाग ने छह महीने के लिए मढ़ में फिल्म के सेट के निर्माण की अनुमति दी थी। लेकिन महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता असलम शेख के सहयोग से यहां एक हजार करोड़ के स्टूडियो तैयार किये गए।
1000 करोड़ के घोटाले का आरोप
कथित मढ स्टूडियो घोटाला सामने आने के बाद मुंबई नगर निगम ने वहां शूटिंग समेत अन्य सभी उपयोगों पर रोक लगा दी थी। सोमैया ने शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) और महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार में मंत्री रहे असलम शेख (Aslam Shaikh) पर गंभीर आरोप लगाये थे। उन्होंने दावा किया कि मढ स्टूडियो घोटाला (Madh Studio Scam) 1000 करोड़ का है। इसमें शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने नेतृत्व वाली एमवीए सरकार के बड़े नेता शामिल है। इसकी शिकायत शिंदे सरकार से भी की थी।
Published on:
07 Apr 2023 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
