1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में कचरा फेंकना पड़ा महंगा! पुलिस ने दबोचा, जुर्माना ठोका

Gateway of India Viral Video: बीएमसी ने सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंककर इलाके को प्रदूषित न करने की अपील की है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Nov 22, 2023

gateway_of_india_viral_video.jpg

अरब सागर में फेंका कचरा, हुई कार्रवाई

Man Throw Garbage in Mumbai Sea: मुंबई में जहां हर तरह का प्रदूषण बढ़ रहा है, वहीं गेटवे ऑफ इंडिया के पास कुछ लोगों द्वारा समुद्र में कूड़ा फेंकने का वीडियो सामने आया है। अरब सागर में कचरा फेंकने का वीडियो वायरल होने के बाद मुंबई पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया है। इस मामले में केस दर्ज किया गया है। खबर है कि कूड़ा फैलाने वाले एक टैक्सी ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ताज महल होटल के सामने समुद्र में कूड़ा कचरा फेंकने वाले टैक्सी ड्राइवर पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कोलाबा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और याकूब अहमद दूधवाला (62) को डोंगरी के पीर इनायत दरगाह स्थित उनके घर से हिरासत में ले लिया। यह भी पढ़े-प्रदूषण से निपटने के लिए मुंबई में कराई जा सकती है कृत्रिम बारिश, सीएम शिंदे का बड़ा ऐलान

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गेटवे ऑफ इंडिया के सामने समुद्र में एक व्यक्ति के कचरा फेंकते का वीडियो सामने आया है। जिसकी आधार पर मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और जांच चल रही है।

वहीँ, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बताया कि वीडियो में कचरा फेंकते दिख रहे शख्स पर बीएमसी ने 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। बताया जा रहा है कि गेटवे ऑफ इंडिया पर समुद्र में कचरा फेंकने का वीडियो सामने आने के बाद मुंबई नगर निगम और मुंबई पुलिस ने कचरा फेंकने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू की। जांच के दौरान टैक्सी का नंबर पता चला और फिर आरोपी व्यक्ति की पहचान हो सकी।

बीएमसी वार्ड-ए ने शख्स पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। अधिकारियों ने सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंककर इलाके को प्रदूषित न करने की अपील की है। साथ ही गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।