27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai Milk Rate: त्योहारों से पहले आम आदमी को झटका, 3 रुपए महंगा हुआ भैंस का दूध

Milk Price Hike: टमाटर, प्याज और डेयरी पर मिलने वाले खुले दूध के दाम बढ़ने से आम आदमी की चिंता बढ़ गई है। अगले महीने से शुरू होने वाले त्योहारी सीजन से पहले दूध की कीमत में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी होगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 27, 2023

milk_price_hike news

मुंबई में 1 सितंबर से बढ़ेगा दूध का रेट

Mumbai Buffalo Milk Rate: त्योहारी सीजन से पहले मुंबईवासियों को महंगाई का एक और झटका लगने वाला है। सब्जियों और फलों के दाम आसमान पर है, इस बीच मुंबई में दूध के दाम में वृद्धि की गयी है। मुंबई दुग्ध उत्पादक संघ (MMPA) ने शहर में भैंस के दूध की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। फिलहाल मुंबई में भैंस का दूध 80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके तहत 1 सितंबर से मुंबई में खुला दूध तीन रुपये तक महंगा मिलेगा। जबकि दूध का होलसेल यानी थोक भाव भी दो रुपये बढ़ने वाला है।

टमाटर, प्याज और डेयरी पर मिलने वाले खुले दूध के दाम बढ़ने से आम आदमी की चिंता बढ़ गई है। अगले महीने से शुरू होने वाले त्योहारी सीजन से पहले एमएमपीए ने 1 सितंबर से शहर में भैंस के दूध की थोक कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह भी पढ़े-Mumbai: होली से पहले आम आदमी को लगा जोरदार झटका, 5 रुपए महंगा हुआ भैंस का दूध


क्यों बढ़ाई कीमत?

एमएमपीए के मुताबिक, गीले चारे और पशु आहार की कीमत में बढ़ोतरी के कारण दूध का भाव बढ़ाया गया है। मुंबई में 1 सितंबर से भैंस के दूध की रिटेल कीमत 2 से 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ेगी। जबकि थोक मूल्य (होलसेल) में भी दो रुपये का इजाफा होगा।

त्योहारों से पहले मिठाई होगी महंगी!

शनिवार को मुंबई के जोगेश्वरी में करीब 700 दूध डेयरी मालिकों और 50 हजार भैंस मालिकों की मुंबई मिल्क एसोसिएशन (MMPA) की बैठक हुई। इस बैठक में दूध के दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है। एमएमपीए के उपाध्यक्ष रमेश दुबे की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। हालाँकि, इस फैसले के कारण गणेशोत्सव, नवरात्रि, दिवाली आदि त्योहारों के दौरान दूध से संबंधित सभी खाद्य पदार्थों की कीमतें बढ़ने की संभावना है।

देश की वाणिज्यिक राजधानी में 3,000 से अधिक फुटकर विक्रेताओं द्वारा बेचे जाने वाले भैंस के दूध की कीमत छह महीने के लिए 85 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 87 रुपये प्रति लीटर की जाएगी। छह महीने बाद कीमतों की समीक्षा फिर की जाएगी। 1 सितंबर से दूध की खुदरा कीमत 90 रुपये प्रति लीटर से 95 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ने की संभावना है।

मालूम हो कि इसी साल एक मार्च के बाद से भैंस के दूध के दाम में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है। दूध की कीमत बढ़ने से खासकर मध्यमवर्गीय परिवारों पर आर्थिक मार पड़ती है। मुंबई में प्रतिदिन 50 लाख लीटर से अधिक भैंस के दूध की आपूर्ति होती है। इसमें से सात लाख लीटर से अधिक दूध की आपूर्ति एमएमपीए की डेयरियों व अन्य विक्रेताओं द्वारा की जाती है।