
Devendra Fadnavis
महाराष्ट्र में लोकप्रिय त्योहार गणेशोत्सव का समारोह कल से शुरु हो रहा है। गणेश उत्सव को देकर बड़ी धूम है। बाजारों में रौनक लौट आई है। इस बीच राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कोंकण क्षेत्र में जाने वाले यात्रियों को बीजेपी द्वारा उपलब्ध कराई गई 300 एसटी बसों को हरी झंडी दे दी है। इस मौके पर फडणवीस के साथ पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा भी थे। डिप्टी सीएम ने मुंबई-गोवा एक्सप्रेस-वे के अधिकतम काम को पूरा करने का आश्वासन भी दिया, जिसमें ज्यादा देरी हुई है। सड़क कोंकण इलाकों से होकर गुजरती है और पिछले 13 सालों से उसका निर्माण पूरा नहीं हुआ है।
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बीजेपी ने मुंबई से कोंकण के लिए 300 मुफ्त बसों की व्यवस्था की थी। हम चाहते थे कि जनता गणेशोत्सव के लिए एक आरामदायक यात्रा करें। इसलिए बीजेपी ने कोंकण इलाकों के लिए 300 फ्री बस की सुविधा की है। हाल ही में मोदी एक्सप्रेस भी यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई गई थी। यह भी पढ़ें: Mumbai News: जॉब के पहले दिन चुरा लिया चार मोबाइल, फोन लौटाने के लिए मांगा डिजिटल पेमेंट; जानें पूरा मामला
फडणवीस ने आगे कहा कि कोंकण में बड़े पैमाने पर गणेशोत्सव मनाया जाता है। इसको लेकर कोंकण जाने वाले वाहनों की हमेशा मांग रहती है। गणेश उत्सव कोंकण क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण है। यहां तक कि महाराष्ट्र सरकार ने कोंकण के लिए बसों और ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी की हैं। राज्य सरकार ने कोंकण जाने वाले यात्री वाहनो को टोल माफी का भी एलान किया है। मुझे खुशी है कि कोंकण में गणेश उत्सव मनाने का लोगों का सपना बीजेपी द्वारा प्रदान की गई सुविधा से पूरा हो जाएगा। नहीं तो, लोग अपने मूल स्थान तक पहुंचने के लिए किसी भी उपलब्ध वाहन का इस्तेमाल करते हैं और दिक्कतों का सामना करते है।
बीजेपी की निगाहें बीएमसी चुनाव पर: बता दें कि मुंबई में रहने वाले लाख की संख्या में लोग हर साल गणेशोत्सव मानाने के लिए अपने गांव कोंकण जाना चाहते हैं, लेकिन भारी भीड़ की वजह से उन्हें बस या ट्रेन का कंफर्म टिकट नहीं मिल पता है। इस बात का फायदा उठाते हुए बीजेपी ये कदम उठाया है। इसका दूसरा पहलू ये भी है कि इन वोटरों को बीजेपी बीएमसी चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपनी तरफ आकर्षित करना चाहती है, जो हमेशा उद्धव ठाकरे की शिवसेना को अपना मत देते हैं।
Published on:
30 Aug 2022 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
