
Social Media
मुंबई में ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। साइबर ठग लोगों को ठगी के जाल में फंसाते रहते हैं। हाल ही में एक ठग ने बीकेसी जंबो कोविड केयर सेंटर के डीन डॉक्टर राजेश डेरे का सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल बनाया और उसके सोशल मीडिया दोस्तों से पैसे की मांग की। धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब डॉक्टर को कुछ लोगों के फोन आने लगे जो जांच कर रहे थे कि क्या डॉक्टर को वास्तव में पैसे की आवश्यकता है।
डॉक्टर राजेश डेरे ने बताया कि मेरे एक पूर्व जूनियर सहयोगी, जो अब अमेरिका में है। उन्होंने मुझे व्हाट्सएप पर मैसेज किया और मुझसे पूछा कि क्या मुझे पैसे की आवश्यकता है। मैंने उसे फोन किया और पूछा कि मुझे पैसे की जरूरत क्यों होगी? तब मुझे लगा कि किसी ने मेरा फेक अकाउंट बनाया है इंस्टाग्राम पर और मेरे रूप में पैसे की मांग कर रहा है। यह भी पढ़ें: Mumbai News: यूपी के प्रयागराज में मिला मुंबई से चोरी हुआ ऑटो, ऐसे हुआ खुलासा; आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि धोखेबाज ने सोशल मीडिया पर डॉक्टर के दोस्तों को मैसेज किया गया और फौरन 14,500 रुपए भेजने को कहा। इसके साथ ही शख्स ने उन्हें भरोसा दिया कि वह अगले दिन तक इसे वापस कर देगा। ठग उन्हें एक फोन नंबर भी शेयर कर रहा था ताकि पैसा उसके डिजिटल वॉलेट में ट्रांसफर हो सके। धोखाधड़ी का पता चलते ही डॉक्टर ने अपने दोस्तों से तुरंत संपर्क किया और उनसे उस खाते की रिपोर्ट करने के लिए कहा ताकि इंस्टाग्राम जल्द ही इसे ब्लॉक कर दे और धोखाधड़ी के बारे में अपने इंस्टाग्राम के साथ-साथ फेसबुक पर भी अलर्ट पोस्ट शेयर कर दिया।
डॉक्टर राजेश डेरे ने बताया कि मैंने आगे की कार्रवाई के लिए मुंबई पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी है। पिछले साल एक ठग ने फेसबुक पर डॉक्टर की फेक प्रोफाइल बनाकर ऐसी ही पैसे की मांग की थी। हाल ही में इसी तरह से साइबर ठगों ने शिवसेना युवानेता आदित्य ठाकरे के साथ-साथ मुंबई के पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर को बताकर लोगों से पैसे मांगने का प्रयास किया था।
Updated on:
19 Sept 2022 09:22 pm
Published on:
19 Sept 2022 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
