
Crime
रास्ते पर चलते समय किसके साथ कब और कौन-सा हादसा हो जाए ये किसी को पता नहीं होता है। कई बार यह हादसे हैरान कर देने वाले होते हैं। रास्ते में बहुत बार छोटी-छोटी बातों पर भी लोग लड़ना शुरू कर देते हैं और एक-दूसरे की जान की दुश्मन बन जाते हैं। ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली घटना मुंबई से सामने आई है, जहां एक ऑटो ड्राइवर ने छोटी सी बात पर उसके ऑटो में सवारी कर रहे यात्री को मौत को घाट उतार दिया।
ये घटना मुंबई के उपनगरीय गोरेगांव की है। यहां एक ऑटो-रिक्शा ड्राइवर ने एक शख्स की कथित तौर पर चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि ऑटो ड्राइवर और यात्री आपस में लड़ रहे थे। यात्री ने उसे ताने दिए जो ऑटो ड्राइवर को रास नहीं आया और उसने गुस्से में हत्या कर दी। यह भी पढ़े: Maharashtra Politics: खत्म हो रही हैं बीजेपी और उद्धव गुट के बीच दूरियां! ठाकरे और फडणवीस ने दिए बड़े संकेत
बता दें कि मृतक की पहचान मुकेश जंजारे के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 32 साल थी। इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया है कि घटना मंगलवार की रात गोरेगांव के हनुमान टेकड़ी इलाके में हुई थी। एक अधिकारी ने बताया कि मृतक 45 साल के ऑटो ड्राइवर की विकलांगता का मजाक उड़ा रहा था। इसके साथ ही उसे लगातार ताने भी मार रहा था। मृतक की बात ऑटो-रिक्शा ड्राइवर को पसंद नहीं आई और उसने गुस्से में ये बड़ा कदम उठा लिया।
इस घटना के बारे में पुलिस ने आगे बताया कि ताने मारने की वजह से हुई लड़ाई के दौरान आरोपी ने चाकू निकाला और मुकेश जंजारे के सीने और पेट में घोंप दिया। घटना के फौरन बाद मुकेश जंजारे को उपनगरीय जोगेश्वरी के एक नागरिक हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां उसे बुधवार को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वनराई पुलिस थाने में आरोपी ऑटो ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं और आगे की जांच जारी हैं।
Published on:
28 Oct 2022 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
