scriptMumbai News: BEST made a big announcement for Diwali offer, five bus rides in Mumbai for just Rs 9 | Mumbai News: दिवाली के लिए बेस्ट ने किया बड़ा एलान, मुंबई में महज 9 रुपये में पांच बस की सवारी | Patrika News

Mumbai News: दिवाली के लिए बेस्ट ने किया बड़ा एलान, मुंबई में महज 9 रुपये में पांच बस की सवारी

locationमुंबईPublished: Oct 12, 2022 07:47:49 pm

मुंबई में दिवाली और छठ पूजा को मद्देनजर रखते हुए बेस्ट ने बड़ा एलान किया हैं। बेस्ट उपक्रम ने डिजिटल बस यात्रा को बढ़ावा देने के लिए दिवाली ऑफर की घोषणा की। यह वन-टाइम ऑफर उपयोगकर्ताओं को किसी भी रूट पर केवल 9 रुपये में पांच ट्रिप का अधिकार देता है।

best_bus.jpg
BEST Bus
मुंबई में दिवाली और छठ पूजा को मद्देनजर रखते हुए बेस्ट ने बड़ा एलान किया हैं। बेस्ट उपक्रम ने डिजिटल बस यात्रा को बढ़ावा देने के लिए दिवाली ऑफर की घोषणा की। यह वन-टाइम ऑफर उपयोगकर्ताओं को किसी भी रूट पर महज 9 रुपये में पांच ट्रिप का अधिकार देता है। ये ऑफर यह सात दिनों के लिए वैलिड है। इस ऑफर का उद्देश्य मुंबईवासियों को डिजिटल टिकटों की सुविधा का अनुभव करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.