scriptMumbai University negligence, last year's paper distributed to law students, withdrawn after realizing mistake | Mumbai News: यूनिवर्सिटी की लापरवाही, लॉ के स्टूडेंट्स को बांट दिए पिछले साल का पेपर, गलती का एहसास होने पर लिया वापस | Patrika News

Mumbai News: यूनिवर्सिटी की लापरवाही, लॉ के स्टूडेंट्स को बांट दिए पिछले साल का पेपर, गलती का एहसास होने पर लिया वापस

locationमुंबईPublished: Oct 12, 2022 06:58:04 pm

मुंबई यूनिवर्सिटी की बड़ी लापरवाही का मामला सामना आया हैं। जब तक मुंबई यूनिवर्सिटी को अपनी गलती का एहसास हुआ तब तक काफी स्टूडेंट्स आधे से अधिक का परीक्षा पत्र हल कर चुके थे। जिसे यूनिवर्सिटी कर्मचारी ने वापस ले लिया और फिर कुछ घंटों बाद नया पेपर दिया गया।

mumbai_university.jpg
Mumbai University
मुंबई यूनिवर्सिटी की बड़ी लापरवाही का मामला सामना आया हैं। देश भर में फेमस मुंबई यूनिवर्सिटी के प्रबंधन की लापरवाही ने यूनिवर्सिटी की फजीहत बढ़ा दी। मुंबई यूनिवर्सिटी से संबंधित कई कॉलेजों के कर्मचारी ने परीक्षा हॉल में लॉ के स्टूडेंट्स को पिछले साल का ही पेपर बांट दिया। इसके बाद जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो फिर वापस भी ले लिया। लेकिन तब तक स्टूडेंट्स के करीब 30 मिनट बर्बाद हो गए थे। काफी स्टूडेंट्स परीक्षा पत्र हल कर चुके थे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.