Mumbai News: एयरपोर्ट पर कस्टम की बड़ी कार्रवाई, 15 किलो गोल्ड और 22 लाख की विदेशी मुद्रा समेत 7 गिरफ्तार
मुंबईPublished: Oct 13, 2022 06:22:39 pm
मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। एयरपोर्ट के सीमा शुल्क अधिकारियों ने चार मामलों में 7.87 करोड़ रुपये मूल्य का 15 किलोग्राम सोना जब्त कर और 22 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद किया हैं। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। मंगलवार और बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम ऑफिसर ने चार मामलों में 7.87 करोड़ रुपये मूल्य का 15 किलोग्राम गोल्ड और 22 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद किया हैं। इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इससे पहले भी यहां कई यात्री इसी तरह से गोल्ड के साथ पकड़े जा चुके हैं। गोल्ड के साथ पकड़े गए यात्रियों से पूछताछ हो रही है।