5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai News: बीजेपी को गरबा से बीएमसी चुनाव में बड़ी जीत की उम्मीद, नवरात्रि में ‘मराठी डांडिया’ का आयोजन

मुंबई में आगामी बीएमसी चुनावों से पहले शिवसेना को कांटे की टक्कर देने के लिए बीजेपी पहली बार सेंट्रल मुंबई के लालबाग-परेल इलाके में मराठी डांडिया उत्सव का आयोजन करेगी। बीजेपी विधायक मिहिर कोटेचा और प्रभाकर शिंदे ने कहा कि पहले हिंदुओं के त्योहार को दबाया जाता था, लेकिन अब ये नहीं होगा। डांडिया में मराठी कलाकारों को भी बढ़ावा दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification
marathi_dandiya.jpg

Marathi Dandiya

मुंबई में बीएमसी की सत्ता शिवसेना से हथियाने के लिए बीजेपी अपनी तरफ से पूरी ताकत झोंक रही है। सोमवार से शुरू हो रहे नवरात्र के दौरान बीजेपी समर्थित 242 मंडलों में 300 स्थानों पर डांडिया और गरबा रास का आयोजन कर रही है। बीजेपी गरबा रास के माध्यम से आगामी बीएमसी चुनाव में बड़ी जीत की आस लगा रही है। हाल ही में बीजेपी ने शिंदे-फडणवीस सरकार के तहत हिंदू त्योहारों को बड़े पैमाने पर मनाने के बारे में एक बड़ा अभियान शुरू किया था।

वहीं, दूसरी तरफ मराठी मतदाताओं को खुश करने के लिए मुंबई में पहली बार मराठी डांडिया का भी आयोजन किया जा रहा है। ये आयोजन मुंबई के काला चौकी में आयोजित किया जाएगा, जिसमें रोजाना करीब 15 हजार लोगों को मुफ्त पास दिया जाएगा। इस मौके पर मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि नवरात्रि के आखिरी 3 दिन डांडिया का समय रात 10 बजे की बजाय रात 12 बजे तक करने की हमारी मांग है। हमें उम्मीद है कि इसकी इजाजत मिल जाएगी। यह भी पढ़ें: Maharashtra News: देश के अमीरों की सूची में शामिल हुई पुणे की ये महिला, बनी सबसे कम उम्र की सेल्फ मेड वुमन

बता दें कि मुंबई बीजेपी की ओर से करीब 17 जगहों पर डांडिया का कार्यक्रम आयोजीत किया जाएगा। वहीं, शिवसेना की तरफ से मुंबई में डांडिया के किसी आयोजन का एलान नहीं किया गया है। साल 2017 में मुंबई बीजेपी अध्यक्ष रहते हुए आशीष शेलार ने बीएमसी में बीजेपी नगरसेवकों की संख्या 82 तक पहुंचा दी थी, जो शिवसेना से महज 2 सीट कम थी। इस बार भी आगामी बीएमसी चुनाव बीजेपी आशीष शेलार की अध्यक्षता में लड़ने वाली है।

डांडिया के माध्यम से लोगों को जोड़ने और बीजेपी का वोट बैंक और मजबूत करने का ये पूरा प्लान आशीष शेलार का ही माना जा रहा है। उत्तर भारतीय गुजराती, मारवाड़ी समेत ज्यादातर हिंदीभाषी वोटर साल 2014 से बीजेपी के साथ खड़े हैं। इस वोट बैंक को कोई तोड़ ना सके, इसके लिए बीजेपी बड़े पैमाने पर डांडिया का आयोजन कर रही है। वहीं, मराठी वोटरों को लुभाने के लिए शिवसेना का गढ़ माने जाने वाले काला चौकी इलाके के अभ्युदय नगर में डांडिया का बड़ा आयोजन करने का फैसला किया गया है। इस आयोजन में मराठी कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

इस बार डांडिया साउथ मुंबई के काला चौकी, वर्ली और रेसकोर्स में भी आयोजित होगी। बीजेपी विधायक कोटेचा ने कहा कि कुछ लोग केवल खुद के लिए मराठी वोटों का इस्तेमाल करते रहे, मराठियों का भला हो, इसके बारे में कोई नहीं सोचा। बीजेपी ने मराठी डांडिया का आयोजन करने का फैसला किया है। अवधूत गुप्ते ने कहा कि मराठी डांडिया में मराठी गानों के साथ साथ हिंदी और गुजराती गाने भी बजाए जाएंगे।